05 पिस्टल, 10 मैग्जीन, 02 बाइक व 02 मोबाइल बरामद
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा इटहरी ओपी अन्तर्गत बनमा मोड़ के समीप से पटना से आई STF की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो हथियार सप्लायर को बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ टीम एवं बनमा ओपी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान बनमा मोड़ के समीप बाइक सवार दो हथियार तस्करों को भारी मात्रा में हथियार के साथ के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पाँच पिस्टल, दस मैगजीन, दो मोबाइल व दो बाइक पुलिस ने बरामद किया है।
बनमा इटहरी ओपी में प्रेसवार्ता के दौरान सिमरी बख्तियारपुर DSP इम्तियाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि दो हथियार तस्कर जिनका नाम मो मेराज व मो इब्राहिम है जो खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह दोनों हथियार तस्कर खगड़िया जिले से भारी मात्रा में हथियार लेकर खपाने के लिए बनमा आए थे।
इसकी सूचना पटना STF की टीम को मिली थी जिसके बाद पटना से आई STF टीम एवं बनमा ओपी पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में बनमा मोड़ के समीप दो बाइक पर सवार दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में एक नाम मो इब्राहिम पिता अमीकुद्दीन है जो खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत गुलेरिया गांव का रहने वाला है वही दूसरे हथियार तस्कर का नाम मो मेराज है जो खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत ठुट्ठी गांव का रहने वाला है।
जब दोनों तस्करों की तलाशी ली गई तो इनके पास से 7.65mm की पांच पिस्टल एवं 10 मैगजीन, दो मोबाइल बरामद किया गया है साथ ही दो बाइक भी जप्त किया गया है। यहां बतातें चले कि मुंगेर दियारा से ये हथियार सप्लायर हथियार को सहरसा जिले के विभिन्न स्थानों पर खपाते है। इस डील की खबर पहले से ही एसटीएफ टीम को लग गई थी। अंततः वह बनमा क्षेत्र में गिरफ्तार हो गया।