जख्मी अस्पताल में भर्ती, एक पक्ष को किया गया रेफर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद कुमेदान टोला में दीपावली की शाम दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई जिसमें दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन शख्स जख्मी हो गया। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक पक्ष को सहरसा रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में एक पक्ष के प्रमोद साह ने बताया कि सोमवार को भैंस खरीदने गया हुआ था जब वापस लौटा तो देखा कि दुसरे पक्ष के रतन शर्मा, लालबीर शर्मा, रंजो शर्मा, सुलो शर्मा सहित कुल 16 लोग उसके घर पहुंच पत्नी सहित परिजनों के साथ मारपीट व घर में लूटपाट कर रहा था जब वह उस बात का विरोध किया तो उपरोक्त सभी लोग उसके जेब में रखा नगदी सहित अन्य समान लूट उसके, उसके पत्नी व बहन सहित अन्य को मारपीट कर जख्मी कर दिया।
ये भी पढ़ें : दरवाजे पर से कचरा हटाने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट, कई जख्मी
वहीं इस संबंध में प्रमोद साह ने बताया कि उसने घटना की जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को दी तो उसने पहले इलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिया। वही पीड़ित ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
वहीं दूसरे पक्ष के रतन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रमोद साह दारू बेचता है जिसकी वजह से वहां असमाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है इस बात का विरोध किए तो प्रमोद साह अपने परिजनों के साथ मिलकर उसको व उसके कई परिजनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल आए हैं यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
चलते चलते ये भी देखें : एक साथ निकला तीन युवकों का अर्थी, गमहीन हुआ गांव।