अलग-अलग पाली में बैठक कर दोनों मामलों पर की गई समीक्षा, दिए गए निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) अनुमंडल परिसर स्थित एसडीओ वेश्म में शुक्रवार को दो अलग अलग पालियों में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम एवं जमीनी विवाद के बढ़ते मसलों को लेकर बैठक एसडीओ अनीषा सिंह की अगुवाई में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम पर चर्चा हुई। बैठक में अनुसूचित जात-जनजाति के हित में बने नियमों का व्यापक प्रचार- प्रसार कराने का निर्णय लिया गया। जिससे की पीड़ितों को शीघ्र राहत व मुआवजा का भुगतान हो सके। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के हितों की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : पास्को एक्ट, एससीएसटी, दुष्कर्म के मामले में अनुसंधानकर्ता बरतें सतर्कता : एडीजी
इसके अलावे दूसरे बैठक में जमीन विवाद के बढ़ते मामलों पर चर्चा हुई। एसडीओ ने कहा कि जमीन विवाद को जनता दरबार के माध्यम से हल निकालने का भरसक प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि कि विवाद नही बढ़े। उन्होंने कहा कि आए दिन हो रहे घटना में घटना का मुल कारण जमीन का मामला सामने आ रहा है, इसलिए ऐसे मामले आने पर उसका हल करें।
इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ अमित कुमार, सलखुआ बीडीओ मधु कुमारी, सलखुआ सीओ श्याम किशोर यादव, सिमरी बख्तियारपुर सीओ रणजीत कुमार, सुमित गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : फरार YouTuber बॉबी कटारिया पर 25,000 रुपए इनाम का ऐलान, सड़क पर बैठकर पी थी शराब….