राजस्थान पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी बख्तियारपुर पुलिस को किया गया सुपुर्द
- सहरसा की एक युवती को उसके मौसा-मौसी ने राजस्थान के दलाल परिवार को दिया था बेच
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी-रूपनगरा की रहने वाली एक युवती को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक निवासी उसके मौसा-मौसी द्वारा झूठी शादी करा राजस्थान के एक दलाल परिवार को बेच दिए मामले में राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़े एक आरोपी को बख्तियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बख्तियारपुर पुलिस ने राजस्थान से आरोपी मुकेश बोरवा को लाकर आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया है, वहीं अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले में दो आरोपी शर्मा चौक की रहने वाले हैं जबकि अन्य लोग राजस्थान के एक ही परिवार के है।
ये भी पढ़ें : झूठी शादी करा राजस्थान के दलाल के हाथों बेच दी गई 10 वर्षीय मासूम
यहां बतातें चले कि पीड़ित युवती के पिता द्वारा बख्तियारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद मीडिया में आई खबर उपरांत बचपन बचाओ अभियान टीम द्वारा मामले में संज्ञान लिया। टीम ने राजस्थान टीम के सहयोग से युवती को राजस्थान पुलिस के सहयोग से बरामद करते हुए एक आरोपी को भी दबोच लिया था। उसके बाद मामले की जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को दी गई जिसके बाद बख्तियारपुर पुलिस अग्रतर कार्रवाई की।
इससे पहले मालूम हो कि नाबालिग युवती के पिता सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी-रूपनगरा निवासी ने अपने ही साढू और साली बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक निवासी पर युवती को राजस्थान के मुकेश बोरवा वो उसके परिजनों पर झूठी शादी करा एक लाख साठ हजार रुपए में बेच दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें : नाबालिग का झुठी शादी कर राजस्थान में बेचे जाने मामले में हस्तक्षेप बाद एफआईआर दर्ज
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश बोरवा को आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेजा जा रहा है ।
चलते चलते ये भी पढ़ें : तलाक दिया तो बनी दरोगा:पूर्णिया में ब्यूटी पति-ससुराल के ताने सुने, दो बच्चों के साथ भूखी रही पर पढ़ाई नहीं छोड़ी