बदमाशों ने ओवरटेक कर पीड़ित के बाइक पर बैठ, खेत में ले जा कर बेहोश कर छोड़ दिया
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बेखौफ अपराधियो ने दिन – दहाड़े बख्तियारपुर थाना क्षेत्र हुसैन चक के समीप एक बाइक सवार को ओवरटेक कर हथियार के बल पर बाइक और नकदी सहित अन्य समान लूट कर फरार हो गए। वही लूट के शिकार हुए पीड़ित सोनवर्षा कचहरी के भरौली गांव निवासी चंदन कुमार सिंह ने बख्तियारपुर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए अज्ञात अपराधियों पर कार्यवाई की मांग की है।
थाना को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि गुरुवार की देर शाम मै अपने मोटर साइकिल से सिमरी बख्तियारपुर दिवाकर कुमार डीलर के पास पांच हजार रुपये देने जा रहा था। जैसे ही मै हुसैनचक से आगे बढ़ा तभी पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार चार अपराधी ओवरटेक कर मेरी बाइक को रोकवा कर मेरे ऊपर थ्री नट सटा दिया और एक अपराधी ने मुझे मेरी बाइक से पीछे सीट पर खिसका कर आगे बैठ गया।
ये भी पढ़ें : सड़कों पर छीन झपट और लूटपाट करने वाले बदमाशों को धड़पकड़ के लिए 112 सेवा शुरू
उसके बाद एक अपराधी मेरे पीछे बैठ गया। उसके बाद अपराधी मुझे ले कर जाने लगे। इस दौरान मेरे पीछे बैठा अपराधी पिटाई करता रहा। तभी उसने मुझे पीटने के दौरान उसमें मेरे आंख में कुछ डाल दिया। जिससे मै बेहोश हो गया। काफी समय के बाद मेरी जब आंख खुली तो मैने अपने आप को एक खेत मे पाया और मेरी टीवीएस की अपाची बाइक (बीआर 19 एल 7246) गायब था।
ये भी पढ़ें : खगड़िया में स्कॉर्पियो लूटकांड का अप्राथमिक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मेरे हाथ की सोने की अंगूठी और गले का हनुमान जी का चकती सहित पांच हजार नकद रुपया और एक स्मार्टफोन गायब था। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Neetu Chandra ने कहा बिजनेसमैन ने 25 लाख रुपये महीने में सैलरी वाइफ बनने का दिया ऑफर, क्या आप जानते हैं क्या होती है Salaried Wife