सीओ को अतिक्रमण चिन्हित कर कार्रवाई का दिया निर्देश
- अतिक्रमण की वजह से श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को होगी परेशानी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) प्रखंड क्षेत्र के बलवाहाट, कांठो पंचायत स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर की जमींन अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गया है। अतिक्रमण की वजह से 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को अतिक्रमण की वजह से खासी परेशानी होगा।
गुरुवार को मंदिर परिसर में आयोजित श्रावणी मेला तैयारी बैठक में मौजूद एसडीओ, डीएसपी एवं अंचलाधिकारी को अतिक्रमण की जानकारी मिलने पर तीनों पदाधिकारियों ने अतिक्रमण का निरीक्षण कर सीओ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। निरीक्षण उपरांत एसडीओ अनीषा सिंह ने कहा कि सार्वजनिक धर्मस्थल की जमीन को अतिक्रमण कर लेना किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बाबा मटेश्वरधाम की जमीन हड़पने की मची है होड़, प्रसाशन मुकदर्शक
यहां बतातें चले कि मटेश्वर धाम मंदिर को दर्जनों एकड़ जमीन है। खेतिहर जमीन से लेकर मंदिर परिसर व उसके आसपास की जमीन पर पूरी तरह अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है। कच्चे निर्माण की कौन पुछे पक्का निर्माण कर लिया गया है। हाल के दिनों में जिस स्थल पर राजकीय मटेश्वर महोत्सव हुआ था उस स्थान को भी अतिक्रमण कर लिया गया है। बाहरी लोगों के अलावे कुछ पंडा लोग भी अतिक्रमण कर कर पक्का निर्माण कर रखा है। अगर प्रशासन व न्यास समिति इस और जल्द ध्यान नहीं देती है तो अतिक्रमण नासूर बन जाएगा।
चलते चलते ये भी पढ़ें : राजीव नगर में बुलडोजर चला फंसे कई अधिकारी? हाईकोर्ट ने 25 वर्षों में तैनात अधिकारियों की सूची मांगी, पूछा- जब निर्माण चल रहा था तब क्यों नहीं रोका