पत्नी बोली हमलोग बच्चों साथ गए थे मुहर्रम मेला देखने, पति कब घर पहुंचे पता नहीं
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन किया शुरू, गले में है फंदे का गहरा निशान
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बलवाहाट थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत के चकमका में एक 30 वर्षीय युवक मो. समीर का अज्ञात बदमाशों द्वारा गला दबाकर कर हत्या कर दिया गया। मृतक ई-रिक्शा चला जीवन यापन करता था। उसका शव घर में मृत अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं एफएसएल की टीम पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीक हो रहा है। मृतक के गले पर जख्म का निशान पाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता पूर्वक जांच कर रही है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया था। मृतक के पत्नी के द्वारा आवेदन अप्राप्त है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया है।
वहीं घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुल रूप से यूपी के रहने वाले मो. शहनबाज के 30 वर्षीय पुत्र मो. समीर करीब 10 वर्ष पहले अपनी पत्नी के साथ सरोजा पंचायत के चकमका गांव आया था। पहले वह किराए के मकान में रहता था और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। कुछ वर्षों बाद के गांव से कुछ दूरी पर स्थित नहर किनारे चदरा का घर बना अपने परिवार के साथ रहता था।
पत्नी आशा बेगम हाल के दिनों में ग्रुप लोन लेकर पति को ई-रिक्शा खरीद कर दी थी। पति ई-रिक्शा चला और पत्नी ग्रुप लोन का संचालन कर खुशी-खुशी तीन बच्चों के साथ जीवन यापन कर रही थी। पत्नी बोली कि बुधवार को दोपहर हमलोग बच्चों संग गांव से कुछ दूर स्थित रहीकापर स्थान पर लगने वाले मुहर्रम मेला देखने गए थे। मेला में पति ने हमलोगों के साथ कई लोगों को शर्बत पिलाया।
हमलोग बच्चों संग मेला देखने लगे, इस बीच पति कब हमलोगों के साथ से अलग हो गया पता नहीं चला। लगा कि वो दोस्तों संग मेला में घुम रहे हैं। मेला से देर शाम जब वह घर आई तो देखी की पति मो समीर सोया हुआ है। जब उसे जगाने लगे तो वह नहीं उठा, उसकी मौत हो चुकी थी । पत्नी व बच्चों ने हो-हल्ला किया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुआ। मामले की सूचना स्थानीय बलवाहाट थाना पुलिस को दी गई।
बलवाहाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया। वहीं गुरुवार को एफएसएल की टीम को बुलाया गया, टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर कई प्रकार के सबुत इकट्ठा कर अपने साथ ले गई। घटना के बाद पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मो. समीर का काफी मिलनसार स्वभाव का था। किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में क्या खुलासा करती है।
चलते चलते ये भी देखें : बुनियादी केन्द्र से गार्ड का शव बरामद, सनसनी