जमीनी विवाद को हत्के में ना लें, करें त्वरित कार्रवाई : एसडीओ

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय वैश्म में गुरुवार को बढ़ते भूमि विवाद को लेकर एसडीएम व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से थानाध्यक्षों व सीओ की बैठक बुलाई। बैठक में जमीन विवाद से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया।

बैठक के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम अनिशा सिंह व एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने जमीनी विवाद को लेकर सीओ व थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक शनिवार को थानों में कैंप लगाकर भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई कर निष्पादन करें।

ये भी पढ़ें : पुराने भूमि विवाद को लेकर गोरदह में फिर गरजी बंदूकें, एक महिला सहित दो जख्मी

अगर कोई भी जमीनी विवाद से शिकायत पहुंचती है तो उसे हल्के में न ले तुरंत जांच कर कार्रवाई करें। दोनों पक्षों से कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दे और अगर लोग नही मानते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इसके अलावे अगर दो पक्षों के बीच का जमीनी विवाद है तो उसे जल्द से जल्द मापी करा मामले का निष्पादन करें।

अगर दोनों पक्ष मापी के लिए तैयार नही होते है तो उनके खिलाफ धारा 107 व 144 के तहत कार्रवाई के लिए भेजे। वहीं एसडीएम अनिशा सिंह ने कहा कि अगर आपसे नही हो पा रहा है तो मामले को अनुमंडल कार्यालय भेजे जहां एसडीपीओ के साथ मामले की सुनवाई कर निष्पादन का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : भूमि विवाद में छोटे यादव की हत्या मामले का जल्द होगा खुलासा : एसपी

बैठक में सिमरी बख्तियारपुर सीओ रणजीत कुमार, सलखुआ सीओ श्याम किशोर यादव, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सलखुआ थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार, बलवा ओपी अध्यक्ष अजित कुमार, बनमा ओपी अध्यक्ष प्रमोद झा, कनरिया ओपी अध्यक्ष अनिल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : जबरदस्त प्लान! इस कंपनी ने निकाला 75 रुपये का रिचार्ज, रोज मिलेगा डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग