अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से जमकर हुई नोंक-झोंक
  • अतिक्रमण बना नासुर, कार्रवाई बाद फिर सज गया दुकान

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर परिषद द्वारा बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के नेतृत्व में डाकबंगला चौक से लेकर स्टेशन चौक तक यह अभियान चला। इस दौरान सड़क किनारे किये गए लगाये गए अतिक्रमण को हटवाया गया।

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदि अब अतिक्रमण लगाया गया तो दुकानदार पर कार्यवाई सुनिश्चित है। इधर अतिक्रमण हटाने की खबर बाजार में फैलने पर दुकानदार चौकस हो उठे। जिसके बाद धड़ाधड़ सभी दुकानदार अपने सामानों को अंदर करने लगे। वही जैसे ही नप की टीम लौटी अतिक्रमण का साम्राज्य फिर लग गया।

कई जगहों पर हुई नोंक – झोंक : सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगहों पर अतिक्रमणकारी और नपकर्मियो के बीच जमकर बहस हुई। कुछ अतिक्रमणकारी बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे तो कुछ अतिक्रमण हटाने का भेदभाव लगाते दिखे।

यहाँ बता दे कि सिमरी बख्तियारपुर के नप कार्यपालक केशव गोयल के सिमरी बख़्तियारपुर के पदस्थापन के साथ ही यह उम्मीद जताई गई थी कि भविष्य में सिमरी बख्तियारपुर से अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या समाप्त होंगी। लेकिन स्थिति जस की तस है।

ये भी पढ़ें : नगर परिषद में मतदाता सूची प्रारूप का हुआ प्रकाशन, 10 जून तक लिया जाएगा आपत्ति

नपवासियो की माने तो सिमरी बख्तियारपुर को जाम मुक्त बनाने के लिए बाजार में जहां – तहां लगने वाले वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा देनी होंगी। इसके साथ – साथ बाजार के दोनों किनारों पर लगने वाले सब्जी दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करना होंगा। अभी वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि मुख्य बाजार में दुकानदारो ने अपने दुकान के आगे की फुटपाथ को भी भाड़े पर लगा दिया है जो हमेशा सब्जी वालो से भरा रहता है और जिस वजह से सड़क फिर से सिकुड़ रहा है और जाम की समस्या बढती ही जा रही है।

इसके साथ – साथ बाजार के बड़े व्यापारी दिन के भीड़भाड़ वाले समय मे ही ट्रको को बीच रोड पर खड़ा करवा सामान उतरवाते है। जिन्हें रोकने – टोकने वाला कोई नही है। इसलिए जब तक मुख्य बाजार में सुबह से शाम तक के लिए बड़े वाहनों की एंट्री पर ब्रेक नही लगेगा तब तक पूर्णरुपेण जाम की समस्या का अंत नही होगा।

चलते चलते ये भी पढ़ें : पैगंबर पर बयान से बवाल:अरब देशों के सुपर मार्केट में इंडियन प्रोडक्ट बैन, मालदीव में हंगामा; मुंबई पुलिस नूपुर को समन भेजेगी