सिमरी बख्तियारपुर शहर के प्रमुख 7 स्थानों पर सूची चिपकाने का कार्य शुरू

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। शहर के प्रमुख 7 स्थानों पर सूची चिपकाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 10 जून तक आपत्ति उपरांत मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।

एसडीओ अनीषा सिंह ने बताई कि मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। 28 मई से 10 जून तक नगर परिषद क्षेत्र के मतदाता सूची में किसी प्रकार के त्रुटि में सुधार के लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड एक से लेकर 14 तक के मतदाता अपना आपत्ति सीओ सिमरी बख्तियारपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

वही वार्ड 15 से लेकर 28 तक के मतदाता अपना आपत्ति बीडीओ सिमरी बख्तियारपुर के कार्यालय में दिन के दस बजे से पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची को जिला निर्वाचन कार्यालय सहरसा, नगर परिषद कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, अनुमंडल कार्यालय, वार्ड के अन्तर्गत स्थित बख्तियारपुर थाना, वार्ड क्षेत्र अन्तर्गत प्रधान डाकघर एवं वार्डो के प्रमुख स्थानों पर चिपकाया जा रहा है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद भंग, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का पावर खत्म