नामजद पर लगाया अपहरण का आरोप, खरीददारी करने गई थी बाजार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली एक नाबालिग युवती को उसके सहपाठी रहे युवक ने अपने एक अन्य सहयोगी साथी के साथ बाजार जाने के दौरान बाइक से लेकर फरार हो गया। पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुत्री बरामदगी की गुहार लगाई है।
दिये आवेदन में पिता ने कहा कि मेरी 17 वर्षीय पुत्री शुक्रवार को अपने गांव से सिमरी बख्तियारपुर दिन के करीब दस बजे खरीदारी करने के लिए गई हुई थी। जब वह शाम चार बजे क वापस घर नहीं लौटी तो उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो पता चला कि फोन घर पर ही है। उसके बाद पुत्री की खोजबीन के लिए सिमरी बख्तियारपुर बाजार गया जहां वह पहले रह कर पढ़ाई करती था।
ये भी पढ़ें : बांस काटने के विवाद में मारपीट कर महिला, युवती सहित तीन को किया जख्मी
मुझे सड़क पर दीक्षा पब्लिक स्कूल के सामने मेरा भतीजा ने मुझे बताया कि दिन के करीब दो बजे एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति उटेसरा निवासी पुलकित यादव के पुत्र ईश्वर कुमार के मोटरसाइकिल के बीच में मेरी बेटी और पीछे में एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था जो मेरी लड़की को पकड़े हुआ था। जो सैनी टोला की ओर से जाते हुए देखा।
ये भी पढ़ें : सहरसा : घर से निकली नाबालिग युवती का गलत नियत से अपहरण
मेरी पुत्री का क्लास साथी पुलकित यादव का पुत्र ईश्वर कुमार है जिसके विषय में कोचिंग आने जाने पर मुझे पता चला। मेरा दावा है कि मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण किया गया है और यह आशंका है कि उसकी इज्जत प्रतिष्ठा लूट कर हत्या कर उसकी लाश को गायब कर दिया जाएगा। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।जांच पड़ताल कर कार्यवाई की जायेगी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार: सहरसा से छीनी गई क्लोन हमसफ़र, अब यहाँ से चलेगी, आनंद विहार के लिए बढ़ाई गई इस ट्रैन के फेरे