फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
- कोविड जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के दौरान हुई घटना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से कोविड जांच कराने गए एक हुड़दंगी शराबी दो चौकीदार को चकमा देकर हथकड़ी खोल फरार हो गया है। बख्तियारपुर थाना पुलिस आरोपी हुड़दंगी शराबी को खोजने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहा के समीप रविवार सुबह एक व्यक्ति शराबबंदी कानून को धता बताते हुए शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। बख्तियारपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे शराबी को हिरासत में लेकर थाना लाकर ब्रेथइनलाजर मशीन से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हुई।
कागजी कार्रवाई उपरांत पुलिस ने हुड़दंगी शराबी नगर परिषद क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी मरहुम बदरुद्दीन के पुत्र मो फिरोज को न्यायालय भेजने से पहले कोविड जांच कराने के लिए दो चौकिदार अजय पासवान एवं मो शमशीर के साथ अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर भेजा।
ये भी पढ़ें : पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत कोरोना पॉजिटिव झपटमार कोविड सेंटर से हुआ फरार
बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में कोविड जांच के दौरान आरोपी शराबी हाथ में लगे हथकड़ी से हाथ निकाल फरार हो गया। हालांकि इस दौरान दोनों चौकिदार आरोपी शराबी को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई लेकिन तब तक वह फरार हो गया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फरार मामले की जांच की जा रही है।
अस्पताल का सीसीटीवी था बंद : अस्पताल परिसर से हथकड़ी खोल फरार हो जाने के बाद अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की बात सामने आने पर पता चला कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद है। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक महबूब आलम ने बताया कि रविवार होने के कारण सीसीटीवी कैमरा बंद था।
चौंकिदार की भुमिका संदिग्ध : थाना परिसर से अस्पताल ले जाने के लिए दो चौकिदार अजय पासवान एवं मो शमशीर को भेजा गया था। इस दौरान आरोपी शराबी को हथकड़ी पहनाया गया। सबसे अहम सवाल यह उठता कि जब हथकड़ी मे सभी साइज उपलब्ध रहती है तो फिर कलाई के नाप के अनुकूल हथकड़ी क्यों नहीं पहनाई गई।
क्या जानबूझ कर बड़े साइज कर हथकड़ी कलाई में डाली गई यह जांच का विषय है। चुंकि अस्पताल परिसर से हथकड़ी कलाई से निकाल आरोपी फरार हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि आरोपी दुबारा पुलिस गिरफ्त में आता है कि नहीं। वही दोनों चौकिदार पर क्या कार्रवाई होती है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : पुलिस को चकमा देकर लुटेरा बदमाश हथकड़ी सहित हुआ फरार