बाइक सवार ने ठोकर मार वृद्घ को कर दिया था जख्मी जिसका इलाज के दौरान हो गई थी मौत

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के रंगीनिया गांव में शनिवार देर शाम हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में वार्ड नंबर 13 निवासी सत्यनारायण सादा की मौत हो जाने के मामले में सोमवार को बख्तियारपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज, मृतक के पुत्र के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : तेज रफ्तार बाइक सवार ने महादलित वृद्ध को मारी ठोकर, मौत

मृतक के पुत्र साजन सादा ने बख्तियारपुर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि मेरे पिताजी सत्यनारायण सादा बाजार जाने के क्रम में रंगीनिया मुसहरी के पास सड़क पार कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति अपना मोटरसाइकिल लापरवाही से चलाते हुए मेरे पिताजी को ठोकर मार दिया जिससे मेरे पिताजी सड़क पर गिर गए और बेहोश हो गए। वहीं स्वजनों के द्वारा मेरे पिताजी को आनन – फानन में उठाकर इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें : पुलिस पर हमला करने वाले 11 नामजद सहित 30 अज्ञात पर केस दर्ज

जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने घटना में शामिल बाइक चालक मो राजा को हिरासत में लेकर सोमवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : विक्की कौशल चाहकर भी पूरा नही कर सकते है पत्नी कैटरीना का माँ बनने का सपना, शादी के चंद महीने बाद ही हुआ बड़ा खुलासा ये है वजह