मैगसेसे पुरस्कार व स्टॉकहोम वाटर प्राइज के विजेता का कोसी की धरती पर हो रहा है आगमन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : देश दुनिया में वाटर मैन ऑफ इंडिया के नाम से चर्चित डॉ राजेंद्र सिंह टाइल्स माई अर्थात कल सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर आ रहे हैं वे सिमरी बख्तियारपुर के खजूरी ग्राम पंचायत में जल संचयन संरचना का अवलोकन करेंगे साथ ही संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे वही 11:00 बजे वह सहरसा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक जलपुरुष डॉक्टर राजेंद्र सिंह जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत संबंध सभी विभाग के साथ विकास भवन सहरसा स्थित सभा कक्ष में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

वॉइस संध्या में खगरिया जिला के लिए प्रस्थान करेंगे इस संबंध में बताया जा रहा है कि सिमरी बख्तियारपुर कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद को पूरे कार्यक्रम के लिए लाइजनिंग ऑफिसर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है उन्हें डॉक्टर राजेंद्र सिंह के सहरसा आगमन से लेकर प्रस्थान तक उपस्थित रहकर सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करना है।

कौन है वाटर मैन ऑफ इंडिया : राजेंद्र सिंह (जन्म 6 अगस्त 1959) भारत में अलवर जिले, राजस्थान के एक भारतीय जल संरक्षणवादी और पर्यावरणविद् हैं। इन्हें “भारत का वाटरमैन” के रूप में भी जाना जाता है, उन्होंने 2001 में मैगसेसे पुरस्कार और 2015 में स्टॉकहोम वाटर प्राइज जीता। वह ‘तरुण भारत संघ’ (टीबीएस) नामक एक एनजीओ चलाते हैं, जिसे 1975 में स्थापित किया गया था।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ ने किया संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण