बाढ़ पुर्व तैयारी का सीओ को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनिशा सिंह ने बुधवार को सलखुआ प्रखण्ड के संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने सलखुआ सीओ श्याम यादव को संसाधन मानचित्रण बनाने, ऊंचे शरण स्थली को चिन्हित करने एवं इसका भौतिक सत्यापन करने, मवेशियों के लिए शरण स्थली की पहचान एवं भौतिक सत्यापन करने, शरण स्थली पर पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, सरकारी एवं निजी नौकाओं का निबंधन, मरम्मत एवं गत वर्ष परिचालित नौकाओं का भुगतान, बाढ़ पीड़ितों को अनुग्रह राशि का वितरण, मानव एवं पशु हेतु दवाओं की उपलब्धता, तटबंधों की मरम्मत एवं सुरक्षा, नोडल पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, गोताखोरों का प्रशिक्षण, बाढ़ राहत कार्य हेतु निविदा का प्रकाशन आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

चलते चलते ये भी पढ़ें : खगड़िया : प्रभारी मंत्री ने बाढ़-सुखाड़ की समीक्षात्मक बैठक, फसल क्षति आंकलन का निर्देश