• ब्लॉक चौक से एसडीओ आवास तक बनी है सड़क, पदाधिकारियों को आवास आने जाने में होगी सहुलियत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती :  मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 14 लाख 98 हजार की लगात से निर्मित पीसीसी सड़क का सोमवार को खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं स्थानीय आरजेडी विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काट उद्घाटन किया।

सिमरी बख्तियारपुर ब्लॉक चौक से एसडीओ आवास तक निर्मित इस सड़क के बन जाने से विभिन्न पदाधिकारियों को आवास आने जाने में सहुलियत होगी बहुत दिनों से इस सड़क के जर्जर रहने की वजह से पदाधिकारियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता था।

उद्घाटन के मौके पर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में चहुंओर विकास हो रहा है। गली से लेकर मुख्य सड़क तक चकाचक बन रही है। जो सड़क बना है उसकी बहुत जरूरत थी बरसात के दिनों में जलजमाव की वजह से आवागमन में परेशानी होती थी अब नहीं होगी।

इस मौके पर बीडीओ अमित कुमार, अरविंद कुशवाहा, खुशीलाल भगत, प्रसुन सिंह, जियाउल हक उर्फ पप्पू, शैलेन्द्र सिंह, विनोद यादव, मो फिरोज आलम, रधुनंदन सिंह, राहील अंसारी, विकास कुमार विक्की, रणवीर यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, फुलेश्वर यादव, दिनेश यादव, रविन्द्र कुशवाहा, अनमोल कुशवाहा, अंगद यादव, जयंत राज, मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, अनवर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सांसद व विधायक ने विभिन्न पांच विकास योजना का किया शिलान्यास व उद्घाटन