करीब छः करोड़ की लागत तीन सड़क योजनाओं का उद्घाटन तो दो का किया गया कार्य शुभारंभ

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं सिमरी बख्तियारपुर के आरजेडी विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब छः करोड़ की लागत से विभिन्न पांच विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। जिनमें तीन योजनाओं का उद्घाटन किया गया वहीं दो योजनाओं का कार्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शिलापट्ट का अनावरण किया गया।

सांसद व विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहाड़पुर से तरियामा तुर्की तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया वहीं रानीबाग से बबुजना घाट तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन एवं एमडीआर टी 2 रायपुरा चौक से अशरफचक तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

वहीं रायपुरा पंचायत में हुसैनचक बिंदपुरा पथ में बदिया अस्पताल मोरकाही गांव तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया एवं हुसैनचक बिंदपुरा बदिया हॉस्पिटल से धुनिया टोला तक सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया।

मौके पर सांसद ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में सड़क निर्माण कार्य किया गया है। वही दो सड़कों निर्माण का कार्य शुभारंभ किया गया है। सड़क निर्माण कार्य होने से इस इलाके के ग्रामीणों को सुविधा होगी। आवागमन के साधन सुलभ होंगे। इसके साथ ही तेजी के साथ गांव का विकास होगा।

किसान अपने अनाज को सीधे बड़ी मंडी तक ले जा सकते हैं। बेरोजगार ऑटो चालन सहित अन्य व्यवसाय कर बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सड़क, बिजली, अस्पताल सहित विभिन्न विकास कार्यों कार्य निरंतर जारी है। अपने संसदीय क्षेत्र में विकास का नया आयाम लिखा जा रहा है। उन्होंने कई विकास कार्यों को गिनाते हुए इस क्रिया को आगे बढ़ाते रहने की बात कही।

वहीं आरजेडी विधायक विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। गांव में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य चल रहा है। ग्रामीण सड़कों को जोड़ने का काम होने से ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी। जनहित में जो सड़क अति आवश्यक है। उसकी सूची बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में विकास का नया आयाम लिखा जा रहा है।

मौके पर मो. हस्सान आलम, प्रसुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, मो. बेलाल, राजद नेता विनोद यादव, राजेंद्र यादव, रणबीर यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, मासुम अली, फुलेश्वर यादव, मौसम कुमार, मो. पप्पू, नजमुल होदा पप्पू, चांद मंजर इमाम, सुकराती यादव, मो. चांद, पिंटू कुमार, रामा यादव, दीपक शर्मा, दशरथ यादव, राणा यादव, विजय शर्मा, दिपक कुमार, अभिनव आशिश, सुकराती यादव, राना यादव, मजहर आलम, मो. हीरा सहित अन्य ने भाग लिया।