भूमि विवाद को हल्के में ना लें कोई जिम्मेदारी पदाधिकारी : एसडीओ
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ के सभाकक्ष में शुक्रवार को भूमि विवाद एवं बाढ़ की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक अध्यक्षता एसडीओ अनिशा सिंह ने की। बैठक में सिमरी बख्तियारपुर सीओ रंजीत कुमार, सलखुआ सीओ श्याम किशोर प्रसाद, चिड़ैया ओपी प्रभारी रमाशंकर, बनमा इटहरी ओपी अध्यक्ष प्रमोद झा की उपस्थिति में एसडीओ ने भूमि विवाद से संबंधित मामले के निपटारे के लिए कई टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। विवाद के कारण कई परिवार बिखर जाते हैं। भूमि विवाद की जानकारी मिलते ही अतिशीघ्र स्थल का निरीक्षण करना चाहिए। ग्रामीण चौक चौराहों पर गांव के बुद्धिजीवी लोगों के साथ बैठकर मामले के सुलझाने का प्रयास करनी चाहिए।वही शनिवार को होने वाले जनता दरबार मे मामलों को ज्यादा से ज्यादा सुलझाये। इस दौरान अंचलाधिकारी द्वारा कुछ मामले के निपटारे में आ रही अड़़चन से एसडीओ को अवगत कराया। जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने समस्या के निवारण की टिप्स दी।
वही बाढ़ की तैयारी को लेकर एसडीओ ने सीओ से आवश्यक जानकारी ली। एसडीओ अनिशा सिंह ने कही कि ने बाढ़ पूर्व तैयारी कार्य की विस्तार से जानकारी लेने के साथ तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ पूर्व सभी तैयारी जल्द – से जल्द पूर्ण करने की बात कही। एसडीओ ने सभी सीओ को संसाधन मानचित्रण बनाने, ऊंचे शरण स्थली को चिन्हित करने एवं इसका भौतिक सत्यापन करने, मवेशियों के लिए शरण स्थली की पहचान एवं भौतिक सत्यापन करने, शरण स्थली पर पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, सरकारी एवं निजी नौकाओं का निबंधन, मरम्मत एवं गत वर्ष परिचालित नौकाओं का भुगतान, बाढ़ पीड़ितों को अनुग्रह राशि का वितरण, मानव एवं पशु हेतु दवाओं की उपलब्धता, तटबंधों की मरम्मत एवं सुरक्षा, नोडल पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, गोताखोरों का प्रशिक्षण, बाढ़ राहत कार्य हेतु निविदा का प्रकाशन आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
चलते चलते ये भी पढ़ें : किंगमेकर की भूमिका में नजर आए रितेश, डेढ़ दशक बाद सत्ता पक्ष की हुई हार