एक बदमाश पर सात तो दूसरे पर तीन मामले हैं दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना पुलिस को सोमवार की रात बड़ी सफलता हासिल हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फरार चल रहे दो अपराधी को उसके घर के समीप से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी में से एक अपराधी पर जिला के विभिन्न थाना में लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट सहित फायरिंग कर दहशत फैलाने का कुल आठ मामले दर्ज है, जिसमें सिर्फ बख्तियारपुर थाने में ही सात मामले दर्ज है तो दूसरे अपराधी पर बख्तियारपुर थाने में ही तीन मामले दर्ज है। वहीं दोनो गिरफ्तार अपराधी थाने में दर्ज कुछ मामले में वर्षो से फरार चल रहा था। इसकी जानकारी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।
बख्तियारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना में दर्ज कांड संख्या 351/21 दिनांक 26/11/21 के आर्म्स एक्ट के फरारी नामजद दो अभियुक्त तरियामा पंचायत के वार्ड नंबर 2 तुर्की गांव निवासी स्व दीपनारायण यादव के 30 वर्षीय पुत्र संतोष यादव तथा केसी यादव के 25 वर्षीय पुत्र उदय यादव सहित दो अन्य अपराधी अपने घर के आसपास मंडरा रहा है।
जिसकी सूचना मिलते ही थाना के पुलिस बलों के साथ वहां पहुंच छापेमारी किया गया। जहां पर मौके पर से संतोष यादव तथा उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो अन्य अपराधी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी दोनो अपराधी की अपराधिक कुंडली खंगाली गयी है। जो कि संतोष यादव पर बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 351/21 दिनांक 26/11/21 के अलावा थाना में दर्ज कांड संख्या 447/17 दिनांक 28/12/17, कांड संख्या 201/18 दिनांक 18/5/18, कांड संख्या 207/18 दिनांक 21/5/18, कांड संख्या 35/19 दिनांक 28/1/19, कांड संख्या 57/20 दिनांक 4/3/20 तथा कांड संख्या 94/22 दिनांक 16/3/22 सहित जिले के सौरबाजार थाना कांड संख्या 238/05 दिनांक 30/11/2005 दर्ज है।
वहीं दूसरे अपराधी उदय यादव पर बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 351/21 दिनांक 26/11/21 के अलावा थाना कांड संख्या 94/22 दिनांक 16/3/22 तथा कांड संख्या 101/22 दिनांक 21/3/22 दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनो अपराधी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान सामने आए दो अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राइफल व गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार