घंटों चले रिव्यू बाद संतुष्ट दिखे लांडे, बोले अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी ने थाना के कई पंजियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लुट पंजी, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, डकैती पंजी, सिडी पार्ट 2, एमओ इनडेक्स सहित अन्य पंजियों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने कहा कि ये क्राइम से संबंधित रिव्यू था, मेरा फ़ोकस भी क्राइम से संबंधित ही रहता है।
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो डालने पर डीआईजी शिवदीप लांडे सख्त
उन्होंने कहा कि एसपी लिपी सिंह, एसडीपीओ इम्तियाज अहमद भी थे, निरीक्षण अच्छा रहा, रिकॉर्ड अच्छा था, सारी चीजें ठीक थी, सभी चीजें अपनी जगह थी, कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दी गई है। उसी के अनुसार क्राइम पैटर्न पर काम किया जाएगा। इस एरिया का जो भी अपराधिक इतिहास है उस पर डिस्कन हुआ।
इस दौरान एसपी लिपी सिंह, डीएसपी इम्तियाज अहमद, थानाध्यक्ष बख्तियारपुर कृष्ण कुमार, एसआई पतरिंग पासवान, महेश रजक, प्रशिक्षु दरोगा रूपम कुमारी, सुजाता रानी, मोज्जमील खां सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : पंचायत जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार ने उठाया बड़ा कदम, बॉडीगार्ड के साथ चलेंगे मुखिया