जख्मी महिला का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की घटना
  • परिवार में कुछ दिन पूर्व हुई मौत का महिला को बनाया जा रहा जिम्मेदार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : आज के आधुनिक दौर में एक ओर जहाँ दुनिया तरक्की की ओर है वहीं कुछ लोग अभी भी अंधविश्वास के मकड़जाल में फंसे हुए हैं औऱ अंधविश्वास में पड़ कर न जाने क्या से क्या कर बैठते हैं, ऐसा ही एक मामला सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से सामने आया है।

दरअशल एक महिला पर घर के लोगों द्वारा डायन का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की गई है। जिसके बाद महिला को गंभीर हालात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअशल बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार की रहने वाले महिला बिरजू सहनी की पत्नी मंजू देवी को उसके ही परिवार वालों ने डायन होने का आरोप लगाकर हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए जमीन पर लिटा कर लाठी डंडों लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें : डायन का आरोप लगा दबंगों ने महिला सहित परिजनों को खुंटे से बांध की पिटाई

महिला के साथ हो रहे पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, तस्वीरों में आप देख सकते हैं परिवार के लोग किस कदर महिला को बेरहमी से पिट रहे हैं महिला चीख रही है और गुहार लगा रही है लेकिन मानो परिवार के लोगों पर भूत सवार हो। परिवार वालों ने हैवानियत की सभी हदों को पार करते हुए महिला को तबतक पीटा जबतक वो लहू लुहान नही हो गई। जिस वक्त महिला की पिटाई हो रही थी उस वक्त उसकी छोटी बेटी अपने माँ को बचाने का भरपूर कोशिश की लेकिन इतने लोगों के सामने वो बेबस और लाचार थी। पिटाई करने में घर के बुजुर्ग सहित महिलाएं और युवक भी शामिल नजर आ रहे हैं।

इधर पिटाई से गम्भीर रूप से घायल महिला अस्पताल में भर्ती है । पीड़ित महिला ने अपने सास, ससुर, गोतनी, देवर सहित अन्य लोगों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की माने तो घर के सारे लोग उसपर डायन होने का आरोप लगाकर बराबर प्रताड़ित करते रहते हैं दरअशल कुछ दिन पूर्व परिवार में एक व्यक्ति की किसी वजह से मौत हो गई थी जिसको लेकर परिवार के लोग महिला पर डायन करके मरवाने का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सहरसा : ओपी के आगे चोरी के आरोप में मासूम को रस्सी से बांध कर की गई पिटाई

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को परिवार वाले कहते हैं कि वह डायन है अगर यहां रहेगी तो अन्य व्यक्ति को भी खा जाएगी। इसलिए उसके हिस्से में मिली जमीन को बेचकर दुसरे जगह चली जा ताकि वो लोग सुरक्षित रह सकेंगे। घटना के बाद पीड़ित महिला की मानें तो उसने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी लेकिन पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नही की है। इधर पीड़ित महिला फिलहाल सदर अस्पताल के महिला वार्ड में इलाजरत है।

YOU MAY ALSO LIKE : Drugmakers cry ‘monopoly’ as Modi govt picks 1 firm each to make over 20 key raw materials