कोरोना अपडेट
रिकवरी रेट में कमी के बावजूद 24 घंटे में 2619 लोग कोरोना को मात दे हुए स्वस्थ
  • कोरोना की दूसरी लहर जारी है मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय

पटना : बिहार ( Bihar ) में कोरोना ( Corona virus ) की दूसरी लहर जारी है। मरीजों की बढ़ती संख्या से विभाग और सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 7,487 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है।

कोरोना

पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,672 संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान राज्य में 41 संक्रमितों की मौत हुई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 7,487 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 83,361 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,619 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट में लगातार गिरावट जारी है। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 84.52 प्रतिशत है।

कोरोना

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,487 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 49,527 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान राज्य में 41 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब मरने वालों का आंकडा 1,790 तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : डीएम ने प्रेस वार्ता कर सरकार की नई गाइड लाइन का पालन करने का दिया निर्देश

सोमवार को मिले 7,487 नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 2,672 नए मरीज हैं। इसके अलावा गया में 261, भागलपुर में 314, मुजफ्फरपुर में 389, बेगूसराय में 255, नालंदा में 178, सीवान व सहरसा में 159-159, सारण में 243, जहानाबाद में 177 तथा मुंगेर में 349 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

YOU MAY ALSO LIKE : Time to depoliticise Indian police. It can be Modi’s Sudarshan Chakra https://theprint.in/opinion/time-to-depoliticise-indian-police-it-can-be-modis-sudarshan-chakra/642317/