तैयार फसल जलकर राख होने से किसानों उड़े होश, मुआवजा की दरकार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के पहलाम गांव में सोमवार को दो किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। देखते देखते लगभग चार बीधा तैयार फसल जलकर राख हो गई। इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
हालांकि आग खेत में लगी फ़सल में कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। वहीं पीड़ित किसान के द्वारा अग्नी कांड को लेकर कृषि विभाग, अंचलाधिकारी सहित स्थानीय सभी पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित मुआबजा देने की गुहार लगाया गया है।
ये भी पढ़ें : एक दर्जन झौपड़ीनुमा घर में अचानक लगी आग से लाखों की सम्पत्ति राख
पीड़ित किसान घोड़दौर पंचायत के पहलाम गांव निवासी चन्द्रशेखर पोद्दार ने अपने आवेदन में कहा है कि मौजा घोड़दौर अंतर्गत पहलाम गांव के पूरब भाग में सोमवार को करीब 11 बजे के आसपास गेंहू के खेत में लगी अचानक आग से मेरा तीन बीघा तथा गांव के ही मिथिलेश ठाकुर के एक बीघा काटने योग्य गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। जो कि कुल चार बीघा में जली फसल करीब सवा लाख रुपए का था।
इधर घटना की सूचना पर कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया। इस बावत सीओ अक्षयवट तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है जांच पड़ताल करवाई जा रही है।
YOU MAY ALSO LIKE : Maha-Kumbh Mela Vs Tablighi Jamaat: Not Comparable, But Not For The Reasons Rawat Thinks https://m.thewire.in/article/health/kumbh-mela-haridwar-covid-19-protocol