एक मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुलाई गई बोर्ड की विशेष बैठक
  • अटकलों का बाजार गर्म, क्या इस बार भी पुराने को रहेगा ताज या फिर लिखा जाएगा नया इतिहास

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : इस वक्त की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत से सामने आ रही है। नगर अध्यक्ष रौशन आरा व उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की की कुर्सी ख़तरे में नजर आ रही है। करीब आधा दर्जन वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास का प्रस्ताव लगा दिया है।

वार्ड पार्षद शकील आलम, शमीमा खातून, सुधीर कुमार, बीबी जैनब, मीता चौधरी कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद को आवेदन देकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर अविश्वास जताते हुए बोर्ड की बैठक आयोजित करने का मांग किया है। वार्ड पार्षदों के द्वारा दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि ससमय बोर्ड की बैठक आयोजित नही की जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना अंतर्गत हर घर का जल की सुविधा नगरवासियों को उपलब्ध नही करा पाना भी शामिल है।

ये भी पढ़ें : नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर लगा अविश्वास का प्रस्ताव, अटकलों का बाजार गर्म

इसके अलावे जल निकासी की सुदृढ व्यवस्था नही हो पाना और मुख्यमंत्री शहरी नली – गली पक्कीकरण निश्चय योजना अंतर्गत स्वीकृत योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु विभागीय आवंटन प्राप्त करने में असफल रहना, बोर्ड द्वारा कई पारित प्रस्ताव का क्रियान्वयन बनाने में असफल रहना भी शामिल है।
एक मार्च को बुलाई गई बैठक : वार्ड पार्षदों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर लगाये गए अविश्वास के बाद नप अध्यक्षा रौशन आरा ने उपाध्यक्ष और सभी वार्ड पार्षदों को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव आवेदन के आलोक में चर्चा एवं मतदान की तिथि एक मार्च को सुबह ग्यारह बजे निर्धारित की है।

अध्यक्ष रौशन आरा व उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की (फाइल फोटो)

क्या कहती है अध्यक्ष रौशन आरा : इस संबंध में अध्यक्षा रौशन आरा ने कहा कि हमने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान हेतु एक मार्च को विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की है। बहुमत हमारे साथ है, कल भी था, और आगे भी रहेगा। इस बोर्ड का गठन विकास के शर्त पर हुआ है। नगर के विकास से वार्ड पार्षद और नगर की जनता दोनों संतुष्ट हैं, लेकिन कुछ लोग हर बोर्ड में व्यवधान डालते हैं, लेकिन इस बार उनका मंसूबा पूरा नहीं होगा।

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी : इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गई बैठक के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर को पत्र लिखकर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की मांग की गई है।

नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर (फाइल फोटो)

अटकलों का बाजार गर्म : अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर अविश्वास का प्रस्ताव लगने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। वहीं गुटबाजी भी हुई हो गई है। सुत्र ने दावा किया है कि इस बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी गिर जाएगी। नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर नया इतिहास की ओर अग्रसर है। हालांकि वर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष गुट अपने जीत के प्रति निश्चित नजर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि आगे एक मार्च को होता है क्या ?

चलते चलते ये भी पढ़ें : अविश्वास प्रस्ताव का भूत पहुंचा पंचायत, उपमुखिया पर लगा अविश्वास