नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर
होल्डिंग टैक्स को लेकर नगर प्रशासन ने विभागों को भेजा मांग पत्र

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में स्थित सरकारी भवन पर लाखों रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है। नगर पंचायत के द्वारा नगर पंचायत स्थित सरकारी भवन पर लाखों की बकाया जमा करने को लेकर मांग-पत्र जारी किया है।

नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर

जारी मांग पत्र के अनुसार बीडीओ एवं सीओ आफिस पर सबसे ज्यादा 5 लाख 35 हजार 5 सौ रुपये बकाया है। जिसमे बीडीओ कार्यालय के ऊपर 2 लाख 67 हजार 750 है एवं इतने ही राशि अंचल कार्यालय के ऊपर है।

इसी तरह बख्तियारपुर थाना पर 2 लाख 41 हजार 409 रुपये, अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के ऊपर 1 लाख 72 हजार 735, अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के ऊपर 1 लाख 57 हजार 780, खाद्य गोदाम के ऊपर 25 हजार 865 रुपये, शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय के ऊपर 25 हजार 795, पीएचडी कार्यालय पर 20 हजार 685, कृषि भवन पर 16 हजार 865, पशु चिकिस्तक कार्यालय के ऊपर 27 हजार 195 रुपये, निबंधन कार्यालय पर 5810 रुपये बकाया है।

नगर के द्वारा अनुरोध किया गया है कि नगर पंचायत एक स्वशासित संस्था है। जो कर पर ही निर्भर रहता है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि राजस्व की वसूली सरकार की प्राथमिकता है। राशि वसूली की विभिन्न विभागों से भुगतान से मांग की गई है।