बीच बाजार खड़ी बाइक का डिक्की तोड़ नकदी निकाल भाग रहा था झपटमार, हुई धुनाई

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग में मंगलवार की दोपहर बाद भूतर्पूव सैन्य अधिकारी के सड़क किनारे खड़ी बाइक के डिक्की तोड़कर एक लाख रूपए से भरा थैला लेकर भाग रहे झपट्टामार गिरोह के एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।

झपटमार को पकड़ ले जाते थानाध्यक्ष

ग्रामीणों ने जमकर झपट्टामार की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने झपट्टामार को गिरफ्तार कर उसकी प्राथमिक उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं पीड़ित सैन्य अधिकारी का पैसा सुरक्षित मिल गया।

ये भी पढ़ें : झपटमारी का नया तरीका कपड़े में मैला लगा ले भागा नगदी, सीसीटीवी में उच्चका कैद

घटना को लेकर पीड़ित रायपुरा पंचायत के रायपुरा गांव निवासी भूतर्पूव सैन्य अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एसबीआई बैंक शाखा से एक लाख रूपए की निकासी कर राशि सहित अन्य कागजात एक थैला में कर अपने बाइक के डिक्की में रख कर वापस अपने घर जा रहे थे कि रानीबाग जामा मस्जिद पहुंचने पर सड़क किनारे बाइक को खड़ा कर दवाई खरीदने लगा।

पीड़ित की गाड़ी का खुला डिक्की

इसी क्रम में एक युवक बाइक पर बैठा, जिस पर नजर पड़ी। इतने देर में हीं बाइक के डिक्की खुलने की आवाज सुनाई दिया। जब तक बाइक के पास आये तो वे रूपया से भरा थैला लेकर भागने लगा। जिसका हल्ला करते पीछा किया तो ग्रामीणों ने उसे काफी दूर जाकर पकड़ लिया। वहीं वह युवक पकड़ाये जाने के दौरान थैला को सड़क पर फेंक दिया। जो थैला मुझे मिल गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के हवाले उसे सौंप दिया।

ये भी पढ़ें : ब्लैक टॉप कहां है, जिसे चीन के चंगुल से छीन लिया भारतीय जवानों ने https://www.aajtak.in/trending/photo/where-is-black-top-which-is-reoccupied-by-indian-army-from-pla-tstr-1122375-2020-09-01?utm_source=atweb_photo_share

वहीं ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गये झपटमार ने पूछताछ के में अपना नाम निहाल कुमार बताया। वहीं अपना घर कटिहार जिला के कोढ़ा बताया। हालांकि पुलिस को इस नाम तथा पता पर भरोसा नहीं है। चूंकि पुलिस के अनुसार ये लोग जल्दी सही नाम पता नहीं बताया है। पुलिसिया पड़ताल बाद ही सभी सच्चाई स्पष्ट हो पाएगा।

पीड़ित

इस बावत बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक का इलाज किया जा रहा इलाज उपरांत पुछताछ की जाएगी वहीं इनके अन्य सहयोगी के संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि नगदी बाइक के डिक्की में लाने व ले जाने से परहेज़ करें।

YOU MAY ALSO LIKE : Flying to India? Registration on missions’ websites no longer needed – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/flying-to-india-registration-on-missions-websites-no-longer-needed