बैठक आयोजित कर जनवरी माह का आय-व्यय का ब्यौरा हुआ सार्वजनिक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माह जनवरी का आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक किया गया वहीं बाबा मटेश्वर महोत्सव कांठो 2020 पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक उपरांत मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने बताया कि माह जनवरी में कुल 04 लाख 03 हजार 73 रूपए का कुल आमदनी हुई जिसमें मंदिर मद से 66 हजार 73 रूपए तो अन्य बाहरी चंदे के मद से 03 लाख 37 हजार रुपए मिले हैं। मंदिर मद से आमदनी में शादी, मुंडन, वाहन पुजा एवं दान पेटी से आय शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : नरक निवारण चतुर्दशी के मौके पर बाबा मटेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
21 एवं 22 फरवरी को होगा बाबा मटेश्वर महोत्सव कांठो 2020 : पूर्व विधायक ने बताया कि 21 व 22 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में मटेश्वर महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसकी व्यापक स्तर से तैयारी चल रही है। इस महोत्सव में देश के नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। दो दिवसीय इस महोत्सव के मौके मेला का भी आयोजन किया गया है।
राजकीय महोत्सव का दर्जा के लिए जिलाधिकारी का हुआ अनुशंसा : न्याय समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बाबा मटेश्वर महोत्सव कांठो को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने के लिए न्यास समिति लगी हुई है उन्होंने बताया कि समिति की मांग पर जिलाधिकारी ने अनुशंसा कर दिया है अब राज्य सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय को पत्र भेजा जा रहा है । उन्होंने बताया कि जल्द राजकीय महोत्सव का दर्जा मिल जाएगा ऐसा आशा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : जामिया में फायरिंग करने वाले व्यक्ति का Facebook अकाउंट कंपनी ने किया बंद https://m.jagran.com/lite/technology/social-media-jamia-shooters-facebook-account-took-down-after-live-stream-of-firing-19987160.html
महोत्सव में नामचीन कलाकार होंगे शामिल : 21 एवं 22 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों का जलवा दिखेगा। महोत्सव के पहले दिन 21 फरवरी को राईजिंग स्टार, संगीत सेलिब्रिटी, रेडियो दुरदर्शन एवं फिल्मी गायक अमर आनंद एवं प्रिया राज, धीरज बैंड पार्टी के साथ करीब एक दर्जन सहयोगी कलाकारों के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
वहीं 22 फरवरी को दरभंगा रेडियो स्टेशन के हास्य कवि जय प्रकाश चौधरी उर्फ जनक जी, श्रीमती रचना झा, पुनम मिश्रा, शुश्री जूली झा, कंचन पांडे, निधि राज, माधव राज, रामबाबू झा, पप्पू पंकज, पवन नारायण, दीपक झा, अरविंद झा सहित अन्य कलाकारों द्वारा शिव विवाह झांकी सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
YOU MAY ALSO LIKE : No, UAE schools will NOT be closed due to coronavirus – https://m.khaleejtimes.com/news/general/no-uae-schools-will-not-be-closed-due-to-coronavirus-
इस मौके पर न्याय समिति के सचिव जगधर यादव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, जवाहर गुप्ता, रामोतार यादव, राम प्रवेश राय, विक्रम गुप्ता उर्फ बंटी, ब्रह्मदेव ताप्ती, अरविंद यादव, कृष्ण खेतान, मुन्ना भगत, शबनम कुमारी, कमलेश्वरी पौद्दार, राम प्रकाश राय, अमरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना जी, कृत नारायण राय, पवन झा, योगेंद्र यादव, ललीत झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।