दो नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के भवदेवा छोटी राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत की देर रात धारदार हथियार से प्रहार कर निर्मम रूप से हत्या कर दी गई। सुबह ठाकुरबाड़ी में झाड़ू लगाने गए व्यक्ति के द्वारा मृत अवस्था में महंत का शव रूम में सुप्तावस्था में देखा गया।

राम-जानकी ठाकुरबाड़ी भवदेवा

महंत की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम कमलेश्वर यादव उर्फ कापो महंथ ( 75 वर्ष) बताया जाता है जो भवदेवा गांव का रहने वाला है। जो करीब पच्चीस तीस वर्षों से ठाकुरबाड़ी का मठाधीश बना हुआ था।

सुप्तावस्था में ठाकुरबाड़ी महंत की गई हत्या, हत्या को लेकर सनसनी

घटना के बाद बलवाहाट ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपी कारी यादव एवं रधुनाथ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो अन्य अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है। हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग हत्या के बाद मृतक के घर पहुंचे।

ठाकुरबाड़ी का रूम जहां सुप्तावस्था में हुई महंथ की हत्या

घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात मृतक महंत कपलेश्वर यादव ठाकुरबारी स्थित कमरे में सो रहे थे जहां यह मठ अवस्थित है वहां चारों ओर से बाढ़ व बरसात का पानी से घिरा हुआ है मठ पर जाने के लिए नाव या फिर पानी में तैर कर ही जाया। इसी दौरान देर रात अपराधियों ने महंत को चाकू एवं धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। मृतक के गले और सिर पर कई जख्म पाए गए हैं।

YOU MAY ALSO LIKE : US restricts China officials’ visas, demands end to Uighurs ‘repression’ – https://www.khaleejtimes.com/international/americas/us-restricts-china-officials-visas-demands-end-to-muslim-repression

घटना के सम्बंध में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि यहाँ अपराधियों का अड्डा था गांजा का अड्डा बना हुआ था। मृतक महंत कपलेश्वर यादव काफी दिनों से यहां ठाकुर बारी में महंत रहते थे और पूजा पाठ करते थे।अपराधियों ने निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी है।

हत्या बाद महंत के घर पर लोगों की भीड़

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक को सिर्फ तीन पुत्री है जिस सभी की शादी हो चुकी है। महंत की मंझली पुत्री गांव में ही रहती है।

ये भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, DA में 5 फीसदी की बढ़ोतरी – https://aajtak.intoday.in/story/modi-government-central-employees-da-increased-1-1127177.html

इस बाबत मौके पर पहुंचे बख्तियारपुर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक कपलेश्वर यादव ठाकुरबारी में रहकर महंत का काम करते थे देर रात अपराधियों ने चाकू और धारदार हथियार से महंत की हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

शव के पास रोते बिलखते परिजन

वहीं इस संबंध में बलवाहाट ओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह ने बताया कि मृतक के मंझली बेटी छेदो देवी के फर्दबयान पर दो नामजद कारी यादव एवं रधुनाथ शर्मा एवं दो अन्य अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कारी यादव एवं रधुनाथ शर्मा को हिरासत में ले लिया है वहीं अन्य दो अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : बेखौफ बदमाशों ने मुखिया पति की गोली मार कर दी हत्या

उन्होंने बताया कि हत्यारोपी कारी यादव ने स्वीकार किया है कि उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है। आपो प्रभारी ने बताया कि देर रात कारी व रधुनाथ जो भवदेवा का ही रहने वाला है रात में भटिया में हो रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देख कर दारू के नशे में गांव पहुंच वहां से नाव से मठ पर पहुंच महंथ से गांजे व इसके लिए रूपए की मांग किया।

मठ

इस बात को लेकर दोनों ने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर टेंगारी व चाकू से महंथ की हत्या कर दिया। उन्होंने बताया कि कई ग्रामीणों ने देर रात नाव से दोनों को मठ पर जाते देखे जाने की बात कही है। पुरी तरह यह हत्या गांजा व इसके लिए रूपए की मांग को लेकर दिया गया है।

YOU MAY ALSO LIKE : “Diwali Cheer”: Government Staff’s Dearness Allowance Raised By 5% To 17% – NDTV https://www.ndtv.com/india-news/dearness-allowance-for-government-employees-raised-by-5-to-17-50-lakh-to-benefit-2114033?amp=1&akamai-rum=off

महंथ को सिर्फ तीन पुत्री : मृतक कापो महंथ उर्फ़ कुलेश्वर यादव को कोई पुत्र नहीं है उसे सिर्फ तीन पुत्री जिसमें सबसे बड़ी पुत्री इंदू देवी, दुसरी छेदों देवी एवं सबसे छोटी लूखो देवी है। तीनों पुत्री की शादी सलखुआ प्रखंड के अलानी पंचायत के करहरा गांव निवासी तारणी यादव के तीन पुत्रों क्रमशः दिलीप यादव, सुधीर यादव एवं संतोष यादव के साथ हुई है।

तीनों बहनों की शादी एक ही घर में तीनों भाइयों के साथ हुई है वहीं मंझली पुत्री भवदेवा में ही महंथ के यहां रहती है बाकी दो पुत्री करहरा में रहती है। गांव में रहने वाली पुत्री ही महंथ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

चलते-चलते ये भी देखें :