लाखों की लागत से ग्रामीणों के सहयोग से छः माह पूर्व बनाया गया था चचरी पुल

दर्जनों गांवों के लाखों आवादी को पुनः नाव से नदी पार करना बना मजबुरी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के पूर्व कोशी तटबंध के दर्जनों गांवों की लाखों की आबादी पुनः नाव से आवागमन को मजबुर हो गया है।

ध्वस्त पुल

छः माह पूर्व कठडुमर घाट पर ग्रामीणों व नाविकों के सहयोग से लाखों की लागत से बनाए गए चचरी पुल पानी की तेज धारा ध्वस्त हो गया है। शनिवार की सुबह कोशी नदी में बढ़ते जलस्तर का असर इस पर बने चचरी पुल पर पड़ा और पुल पुरी तरह ध्वस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें : करोड़ों की लागत से निर्माणधीन इस पुल के तैयार होने से पूर्व ही पाए में आ गई मोटी दरार

चचरी पुल पानी में बह जाने के बाद एक बार फिर दर्जनों गांवों की लाखों की आबादी पुनः मुश्को भव: की तर्ज पर नाव पर आवागमन को मजबुर हो गया है।

पुनः नाव बना आवागमन का साधन

कठडूमर पंचायत निवासी सुनील कुमार सिंह, जितेंद्र यादव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि अब फिर यहां के लोगो को परेशानी झेलनी पड़ेगी। चचरी पूल के बन जाने से लोगो को काफी सुबिधा मिलता था, जहा बाइक एव पैदल राहगीर घंटों नाव का इंतजार नहीं कर मिनटों में नदी पार कर अपने गणत्वय पर चले जाते थे।

ये भी पढ़ें : कोसी नदी पर पुल निर्माण के लिए फिर शुरू होगा बड़ा जन-आंदोलन

छः माह पहले बना था चचरी पुल : गत वर्ष दिसंबर माह में इस चचरी पुल का निर्माण कराया गया था। पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव ने फीता काट इस पुल का उद्घाटन किया था। लगभग पांच सौ मीटर लंबी इस पुल के चालू हो जाने के बाद लोगों को आवागमन में काफी आसानी हो गया था।

कुछ इस कदर बना था चचरी पुल

हालांकि इस पुल के उद्घाटन बाद स्थानिय मीडिया के लिए यह पुल चर्चा का विषय बना था कि आज भी चचरी पुल कोशी में बनता है आवागमन का रास्ता। जो काम सरकार नहीं कर सका वह काम स्थानिय ग्रामीणों ने कर दिखाया भले वह अस्थाई ही क्यों ना हो।

ये भी पढ़ें : http://कोसी में चचरी पुल पर चलेगा चार पहिया वाहन https://m.jagran.com/lite/bihar/saharsa-chachri-bridge-18712496.html