रैक प्वाईंट पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था बदमाश
सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा के नए एसपी हिमांशु के पदस्थापन के बाद लगातार सहरसा पुलिस बदमाशों को पकड़ सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। ताज़ा गिरफ्तारी की खबर सहरसा सदर थाना क्षेत्र के समाने आ रही है जहां पुलिस ने एक बदमाश युवक को एक पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के सुपर बाजार स्थित रैक पॉइंट पर हथियार के बल पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में एक बदमाश वितरण कर रहा हैं।
ये भी पढ़ें : दो बदमाश हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार को पुलिस बल के साथ सुपर बाजार स्थित रैक पॉइंट भेजा गया। जहां पुलिस की गाड़ी देखते ही युवक भागने लगा जिसे हिरासत में ले लिया गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसकी पहचान प्रेम कुमार पिता दिनेश कुमार गंगजला का रहने वाले के रूप में की गई।
ये भी पढ़ें : सलखुआ पुलिस ने शातिर बदमाश को हथियार व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस बरामद हथियार व कारतूस जब्त करते हुए प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
चलते चलते ये भी देखें : उपरोक्त गिरफ्तार के संबंध में क्या बोले डीएसपी अजित कुमार…!