मानसी-हरदी चौधारा नेशनल हाईवे पहले फेज की मिल चुकी है स्वीकृति : दिनेशचंद्र यादव
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बनमा ईटहरी प्रखंड के घोड़दौर पंचायत में शनिवार को स्थानीय सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने मनरेगा योजना से बनी करीब एक दर्जन पीसीसी ढ़लाई सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया।
वहीं महादेवा स्थान के प्रांगण में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मानसी से हरदी चौधारा नेशनल हाईवे में पहली फेज में मानसी से सिमरी बख्तियारपुर तक का स्वीकृति मिल गयी है। सड़क निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। इन सड़क मार्ग के बीच कई उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा।
ये भी पढ़ें : जेडीयू सांसद के आवास पर जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
बागमती नदी, कोसी नदी, कात्यायनी नदी सहित अन्य स्थानों पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। बड़ा फ्लाई ओवर बनेगा। जिसका भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा उन्होंने बनमा ईटहरी प्रखंड में बिछाई गई सड़क के जाल की भी चर्चा करते हुए कहा कि यहां पहले कहीं भी सड़क नहीं थी लेकिन आज चारों तरफ गांव से लेकर हर टोला तक हर जगहों पर सड़क ही सड़क नजर आती है।
रंगिनियां से बनमा सड़क मार्ग तकनीकी समस्या को लेकर मरम्मति कार्य रूका हुआ था जो असंभव था मगर उस समस्या को भी दूर करके इस सड़क की मरम्मति करवाई गई। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य तेजी से चल रहा है। बड़े बड़े कार्य हो रहे हैं। विकास अब दिखने लगा है।
ये भी पढ़ें : कर्पूरी ठाकुर जयंती शताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित
मौके पर मुख्य रूप से जदयू नेता रेवती रमण, पूर्व प्रमुख रमेश चंद्र यादव, रोहित यादव, मुखिया मुकेश शर्मा, राजकिशोर यादव, शब्बर फरीदी, रामप्रवेश यादव, बिजेंद्र यादव, मनोव्वर आलम, हरिशंकर सिंह सहित पीओ जियाद्दीन, जेई रिंकू कुमारी, पीटीए सुमन झा, पीआरएस राजीव रंजन समेत अन्य लोग मौजूद थे।
चलते चलते ये भी देखें : प्रमुख व उप-प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार, बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंचे एक भी पंचायत समिति सदस्य….!