बख्तियारपुर पुलिस ने हत्यारोपी को उसके गांव से किया गिरफ्तार
- चंद रुपयों के लिए 20 नवम्बर को फुफेरे भाई की हत्या कर शव को दिया था नहर में फेंक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) गत माह के 20 नवम्बर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित नहर में सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपड़िया गांव निवासी मनोज यादव की हत्या कर शव को फेंक दिए जाने मामले में बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात सरडीहा पंचायत के सकरौली गांव में छापेमारी कर हत्यारोपी अजय यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मो शुजाउद्दीन ने बताया कि बीते दिनों सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। जिसकी पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव निवासी मनोज यादव के रूप में की गई थी।
ये भी पढ़ें : सहरसा : बड़ा भाई बना छोटे भाई का जान का दुश्मन, चाकू मार कर दी हत्या
मृतक मनोज यादव के बड़े भाई अशोक यादव ने पुलिस को आवेदन देकर अपने ही ममेरे भाई बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के सकरौली गांव निवासी अजय यादव सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिक में उसने कहा था कि अजय यादव ने मनोज यादव से 2 लाख रुपए ब्याज के रूप में लिया था। जिसे लौटने लिए मनोज यादव अपने ममेरे भाई अजय यादव पर दबाव बना रहा था।
ये भी पढ़ें : सहरसा में पारिवारिक विवाद में भाई ने भाई की सुप्तावस्था में गोलीमार मौत के घाट उतारा
इस क्रम में मनोज यादव ममेरे भाई से रुपए मांगने सकरौली गया तो पर उसने रूपए न देकर उसके हत्या की साजिश रच डाली और उसकी हत्या कर सिटानाबाद नहर में शव फेंक दिया था। प्राथमिक की दर्ज के बाद अजय यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अजय यादव अपने घर सकरौली आया हुआ है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया।
चलते चलते पढ़े उपरोक्त घटना का फाइल खबर :- दो लाख रुपए के लिए रिश्ते के भाई पर लगा हत्या का आरोप