भटौनी पुल के समीप लूट को अंजाम देने का है आरोप, पीड़ित ने रसलपुर चौक पर पकड़ा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी पुल के समीप बीते 27 जुलाई को हुई लूटकांड को अंजाम देने के एक आरोपी को पीड़ित ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पुछताछ कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
लूटकांड के पीड़ित बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी अमलेश कुमार ने बताया कि वो अपने परिवार संग सहरसा से इलाज कराने के उपरांत 27 जुलाई की रात ई-रिक्शा से घर जा रहे थे। इस दौरान भटौनी पुल के समीप बदमाशों ने हथियार के बल पर 23 हजार 8 सौ रुपए एवं मोबाइल लूट लिया था। लूट के दौरान हमने एक बदमाश को पहचान लिया था लेकिन डर से नहीं बोले ।
ये भी पढ़ें : भटौनी पुल पर हथियार बंद बदमाशों ने सड़क पर बांस व झाड़ी रख बारातियों को लूटा
घटना के बाद इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं कर मामले की छानबीन करने की बात कह टाल दिया। बुधवार को वह रसलपुर चौक गया हुआ था इस दौरान उसकी नजर चौक पर खडे़ एक युवक पर पड़ी। जब उसने युवक को नजदीक से देखा तो पहचान गया कि 27 की रात दिन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था उसमें ये युवक भी शामिल था।
ये भी पढ़ें : दुकान के आगे बाइक हटाने के लिए बोला तो बदमाश ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
हमलोगों ने युवक को पकड़ पुछताछ किया तो सभी बात बता अपने कुछ सहयोगी का भी नाम बताया। जिसके बाद हमलोगों ने पुलिस को जानकारी दी तो बनमा इटहरी ओपी पुलिस आई और हमलोगों ने युवक को उनके हवाले कर दिया। पीड़ित ने बताया कि युवक की पहचान रसलपुर के ही गुड्डू के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें : नकाबपोश बदमाशों ने बाइक लूट में असफल होने पर युवक को मारी गोली
वहीं इस संबंध में बनमा ईटहरी ओपीध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि एक युवक को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ सुपूर्द किया। घटना की जानकारी लिए हैं। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष से बात कर मामले से अवगत करा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि हिरासत में रखे अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार को फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठाए ना ही रिपर्लाय ही किया गया।