युसूफ सलाउद्दीन ने कैबिनेट से पुल की स्वीकृति मिलने पर सीएम व डिप्टी सीएम का जताया आभार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) गुरुवार का दिन मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। क्योंकि इस दिन मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट डेंगराही पुल निर्माण की स्वीकृति कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इसके लिए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। इस पुल के निर्माण से दियारा के फरकिया में विकास का मील का पत्थर साबित होगा।

उक्त बातें आरजेडी विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के उपरांत जब मैं अपने निवास स्थान लौटा तो मंत्रिमंडल सचिवालय एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा मुझे जानकारी दी गई कि जिस डेंगराही घाट पर पुल के निर्माण के लिए बतौर विधायक मैं बिहार विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होने के बाद से ही निरंतर प्रयासरत था उसकी स्वीकृति मिल गई है।

ये भी पढ़ें : कोसी नदी के डेंगराही घाट पर 415 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं गरीबों, दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण विभाग के माननीय मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इस पुल के बन जाने से फरकिया क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला है। इस पुल के निर्माण के लिए मैंने विधानसभा के लगभग प्रत्येक सत्र में अनेकों बार प्रश्न के माध्यम से, गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अपने नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलकर इस महत्वपूर्ण पुल के निर्माण का आग्रह अनेकों बार किया था।

विधायक युसूफ सलाउद्दीन, फाइल फोटो

अब तो आलम यह था कि जब भी मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से सामना होता था तो वे कहते थे कि आपके विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर में डेंगराही घाट पर पुल के निर्माण के लिए हमलोग निरंतर प्रयासरत हैं। वहीं विधायक ने कहा इस कार्य में पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं का भी भरपूर सहयोग मिला विशेषकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का।

ये भी पढ़ें : डेंगराही व कठडुम्मर घाट पुल निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता : युसूफ सलाउद्दीन

इस खबर को सुनकर मैं बेहद खुश हूं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अपने नेता तेजस्वी प्रसाद यादव साथ साथ खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर साहब का तहेदिल से समस्त सिमरी बख्तियारपुरवासीयों की ओर से आभार प्रकट करता हूं।

उन्होंने अपने जारी विज्ञप्ति में कहा कि खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर साहब ने भी क‌ई बार लोकसभा में डेंगराही घाट पर पुल निर्माण के लिए अपनी आवाज बुलंद की। 2.68 किमी लंबी इस पुल जिसकी पहुंच पथ पीएमजीआई से निर्मित सड़क से जुड़कर सहरसा के एनएच -107 एवं खगड़िया के एनएच -31 को जोड़ेगा। जिसके जुड़ जाने से खगड़िया और सहरसा की दुरी लगभग 50 किमी हो जाएगी जो अभी लगभग 85 किमी है।

उन्होंने कहा कि वर्षों से अलग थलग पड़े फरकिया क्षेत्र में इस पुल का निर्माण होने से सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत घोघसम, कठडुमर, बेलवाडा एवं धनुपुरा पंचायत व सलखुआ अंतर्गत चानन, कबीरा, अलानी एवं साम्हरखुर्द पंचायत एवं खगड़िया जिले के आनंदपुरमारण, खैरी खुटहा, चेरा खेरा सहित अन्य पंचायतों को लाभ मिलेगा जो कि मुख्यतः कोसी तटबंध के दियारा क्षेत्र में अवस्थित है।

ये भी पढ़ें : 40 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का सांसद व विधायक ने किया उद्घाटन

इस पुल के निर्माण होने से लगभग 50 हजार से अधिक आबादी को सीधे लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से हुआ है। सिमरी बख्तियारपुर का समुचित विकास ही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है और यह काम मैं विधायक के रुप में नहीं इस क्षेत्र के महान भुमि का लाल बनकर करने का निरंतर प्रयास करने में दिन रात लगा हुआ हूं।‌

चलते चलते ये भी देखें : विधायक युसूफ सलाउद्दीन द्वारा विधानसभा में डेंगराही पुल सहित अन्य समस्या उठाया का वीडियो क्लिप…!