बनमा-ईटहरी प्रखंड के घोरदौड़ पंचायत की घटना, जख्मी रेफर
- एक पक्ष के महादलित बता रहे हैं अपना जमीन, दूसरे पक्ष के लोग कह रहे हैं अपना
सीओ बोले ऑफिस जानें पर बता सकते हैं कैसा है जमीन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड के घोरदौड़ पंचायत स्थित बड़ी घोरदौड़ में रविवार को एक विवादित जमीन पर घर बनाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के मुकेश सादा, रामपाल सादा एवं दुसरे पक्ष के मो. कसीम अनवर जख्मी है। वहीं एक पक्ष के दर्जनों महादलित महिलाओं ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज के दौरान पक्षपात का आरोप लगा हंगामा किया। वहीं हंगामा कर रही महिलाओं ने कहा वो लोग अपने खतियानी जमीन पर घर बना रहे थे।
इसी दौरान दूसरे पक्ष के मो. कासीम अनवर अपने दर्जनों लोगों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर आया और घर बनाने से रोकते हुए हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान जमकर फायरिंग भी किया गया। वहीं महादलित महिलाओं ने कहा वो लोग दबंग है। यहां अस्पताल में भी उन लोगों का इलाज कर दिया गया और हमलोगों का इलाज देर से शुरू किया।
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद व एसटी एससी अधिनियम को लेकर एसडीओ ने की बैठक आयोजित
वहीं पुरे मामले पर दूसरे पक्ष के मो. कासीम अनवर ने बताया कि महादलित जबरन हमलोगों की जमीन पर घर बना रहा था। जब घर बनाने से मना किया तो वो लोग एकमत होकर हमलोगों पर हमला कर दिया। जिससे वो जख्मी हो गया।
हालांकि इस मसले पर बनमा इटहरी प्रखंड के अंचलाधिकारी रंजीत कुमार से पुछे जाने पर बताया कि विवादित जमीन के संबंध में जानकारी नहीं है। ऑफिस जाने के बाद ही कुछ कह सकते हैं कि किस प्रकार की जमीन है।