हथियार व गोली बरामद, गिरफ्तार बदमाश राहजनी व छीनतई को करते हैं कारित

सहरसा – सहरसा पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा करते नजर आ रही है। शुक्रवार को सहरसा पुलिस ने फकीर टोला वार्ड नं 16/19 में एक अर्द्ध निर्मित भवन के पास डकैती की योजना बना रहे हैं 7 बदमाशों को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में सहरसा पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी साझा किया है। गिरफ्तार बदमाश राहजनी व छीनतई सहित अन्य प्रकार के घटना को अंजाम देता था। गिरफ्तार बदमाश से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : पुलिस ने पांच बदमाशों को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जिन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है उनमें फकीर टोला के ही रहने वाले मो. सलमान के पुत्र मो.हैदर अली, मो. तिनकौरी के पुत्र मो. गुलज़ार, मो. जुबैर के पुत्र मो. जाकिर, मो. करीम के पुत्र मो. दिलजार, मो.मंजुर आलम के पुत्र आकिब आलम, प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले राघव झा के पुत्र नीतीश कुमार एवं डीबी रोड के गुड्डू मुखिया के पुत्र विशाल कुमार शामिल है।

ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस ने तीन बदमाश को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

इन सभी बदमाशों की तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतुस, दो मोटरसाईकिल एवं पाँच मोबाईल फोन बरामद किया गया। ये सभी अपराधी सुनसान जगहों पर लूट पाट एवं छीन छोड़ की घटना को कारित करते है।

ये भी पढ़ें : बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकानदार पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे दुकानदार व ग्राहक

छापेमारी दल में पुअनि विक्की रवि दास, पुअनि कुलवंत कुमार, सअनि अम्बिका शर्मा एवं सशस्त्र जिलाबल शामिल रहे। मो. हैदर अली का अपराधी अपराधिक रहा है जिन पर सदर थाना कांड सं-416/15 दिनांक- 29 मई 15 धारा-147, 148, 149, 341, 323, 427, 436, 324, 379, 504, 506 भादवि दर्ज है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट का फैसला- PHED के हाथों अब जल-नल योजना:पंचायत सदस्य सिर्फ कॉर्डिनेशन करेंगे, 18 एजेंडा पर लगी मुहर