अनुमंडलीय अस्पताल simri bakhtiyarpur का मामला
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में मिशन – 60 के तहत सरकारी अस्पताल के कायाकल्प में लगे है। लेकिन दूसरी ओर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक की कार्यप्रणाली में सुधार होता नही दिख रहा है।
ऐसा ही मामला मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में देखने को मिला। जब मरीजों को देखने के दौरान एक चिकित्सक रूम हीटर ना होने से बिफर गए और अस्पताल उपाधीक्षक से ही भीड़ गए। इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक ने चिकित्सक को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वो समझने को तैयार नही दिखे।
● रूम हीटर हो गया है चोरी : मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ शोभाकांत के द्वारा कक्ष में रूम हीटर नही होने से नाराज हो गए है। जिसके बाद उन्होंने रूम हीटर की मांग को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार सिंहा को फोन लगाया दिया।
फोन पर रूम हीटर की मांग के बाद अस्पताल उपाधीक्षक चिकित्सक कक्ष के पास पहुंचे। अस्पताल उपाधीक्षक जैसे ही कक्ष के पास पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात डॉ शोभाकांत उनपर बिफर गए और बिना रूम हीटर के मानने को तैयार नही दिख रहे थे। जिसपर डॉ नरेंद्र सिंहा ने उन्हें समझाया कि रुम हीटर चिकित्सक कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी कक्ष आदि में दिया गया था।
ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल में 24 घंटे के अंदर दो शख्स की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
लेकिन कुछ जगह से चोरी हो गई है। जल्द ही उपलब्ध करवा देंगे। लेकिन फिर भी चिकित्सक डॉ शोभाकांत मानने को तैयार नही दिखे। रूम हीटर के साथ – साथ वह ड्यूटी समय – सारिणी, फर्नीचर आदि पर भी संतुष्ट नही दिखे। इस दौरान तैनात डॉक्टर और अस्पताल उपाधीक्षक के तनातनी को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई। साथ ही लगभग आधे घंटे तक अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था ठप रही।
इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंहा से ने बताया कि चिकित्सक कक्ष में डाक्टर रुम हीटर की मांग कर रहे थे। उन्हें समझाया गया है।