208 लोगों का सैंपल लेकर भेजी गई जांच में, और लोगों का लिया जायजा सैंपल
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर और सजग है। जिसे सार्थक रूप देने के लिए सरकार और प्रशासनिक स्तर पर हर जरूरी निर्णय भी लिए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत अंतर्गत नवटोलिया वार्ड संख्या 18 में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नाइट ब्लड सर्वे शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फाइलेरिया से बचाव समेत इसके कारण, लक्षण एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि संबंधित मरीज शुरुआती दौर में ही जांच करा सकें और समय पर इलाज शुरू हो सके।
ये भी पढ़ें : महादलित परिवारों के बीच फाईलेरिया टेबलेट का किया गया वितरण
इस मौके पर सरोजा मुखिया चित्रा सिंह के मौजूदगी में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके सिंहा व स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने 208 लोगो का जांच कर नाईट ब्लड सैंपल लिया गया।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने बताया कि फाइलेरिया के रोकथाम के लिए शिविर लगा कर ब्लड सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो मच्छर के काटने से होता है। इसका कोई पर्याप्त इलाज संभव नहीं है। लेकिन इसे शुरुआत में ही पहचान करते हुए रोका जा सकता है। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को फाइलेरिया ग्रसित अंगों को पूरी तरह स्वच्छ पानी से साफ करना चाहिए। साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही दवा का नियमित सेवन करना चाहिए।
इस मौके पर सरोजा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, पूनम कुमारी, मुख़्तार आलम, गोपाल कुमार, सुभाष सिंह, धर्मेंद्र कुमार, जसीम आलम, विनोद कुमार, अजित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।