60 से 70 रूपए प्रति कद्दू की हुई बिक्री, छठ को लेकर बाजारों में बढ़ी भीड़
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाय – खाय के साथ शुरू हो रहा है। गुरुवार को नहाय-खाय के लिए कद्दू की बिक्री जोरों पर रही। नहाय खाय में लौकी के महत्व को देखते हुए इसकी बाजार में काफी मांग रही। नहाय – खाय को लेकर गुरुवार को बाजार में लौकी की मांग बढ़ने का असर यह हुआ कि यह 60 से 70 रुपये प्रति कद्दू की दर से बिकी।
वही शुक्रवार को महापर्व छठ पर व्रत धारण करने वाली महिलाये व पुरुष नहाय खाय के समय चावल, अरहर का दाल व कद्दू की सब्जी खायेंगे।
इधर लौकी के साथ ही छठ पूजा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले अन्य सामानों की कीमत भी इस साल आसमान छू रही है। छठ को लेकर गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार सहित हटिया गाछी में खूब चहल-पहल दिखी। पूजा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले प्रत्येक सामान की दुकान सज गई है।
नगर के मुख्य बाजार लेकर हटिया गाछी तक सड़क के किनारे छठ पूजा के सामान की बिक्री हो रही है। बांस के बने सामान को भी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग नारियल सहित अन्य सामानों की भी खरीद कर रहे हैं।