एम्बुलेंस से घर आ रहा है शव, एकलौता कमाउ पुत्र था मृतक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर थाना के चकभारो पंचायत के पहाड़पुर बाजार निवासी अकलू सादा के पुत्र मुकेश कुमार की उत्तराखण्ड में छत पर से गिरने से उसकी मौत हो गई। परिवार वाले के अनुसार घटना 10 अगस्त की रात्रि लगभग 12 बजे की है।परिवार वालो ने बताया कि मृतक उत्तराखंड में सिलचर फ्लॉवर मिल हल्द्वानी में मजदूरी कार्य करता था।
मृतक 10 अगस्त को खाना खाकर छत पर सो गया। फिर रात्रि के 12 बजे के आसपास छत से गिर गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालो ने बताया कि सकरा पहाड़पुर पंचायत निवासी ठीकेदार मंजीत सादा उसे लेकर उत्तराखंड गया था।
ये भी पढ़ें : पटना में वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष का सड़क हादसे में मौत
● घर का कमाने वाला एकलौता बेटा था : मृतक मुकेश सादा घर का अकेला कमाने वाला था। उसकी शादी सलखुआ थाना के ओरेली मुसहरी में हुई थी। मृतक को दो बेटी है। मृतक की पत्नी भी दो साल से अपने मायके में ही रह रही है। घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताई कि बेटा कमाकर पुतोहु के खाता में ही रुपए भेजता था।मृतक की मां ने रोते हुए बोली कि अब हमलोगों को कौन कमाकर खिलाएगा।
ये भी पढ़ें : अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
● एंबुलेंस से शव आ रहा है घर : परिजन बताते है कि मृतक जिस फ्लॉवर मिल में कार्य करता था। उसी कंपनी के द्वारा मजदूर के लिए बने घर में रहता था। लेकिन जब घटना हुई तो मिल वाले की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। हालांकि मंजीत ठीकेदार ने काफी प्रयास किया। फिर परिवार वाले भटपुरा गांव निवासी खगेश कुमार से संपर्क किया। बताया जाता है की खगेश कुमार के ही प्रयास का नतीजा है कि आज मृतक मुकेश का शव एंबुलेंस से घर आ रहा है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : गजब : बिहार पुलिस ने बस को बना दी बाइक, डीआइजी शिवदीप लांडे ने कहा-आ रहा हूं सहरसा फिर बताता हूं