एक कार, एक बोलेरो व मोबाइल बरामद, चारों युवकों को भेजा जेल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भीखा गाछी के समीप दिनदहाड़े युवक अपहरण मामले में पुलिस दबिश के कारण मुख्य अपहरणकर्ता ने थाना में समर्पण कर दिया वहीं तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सभी लोगों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।

बताते चलें कि सोमवार को दिनदहाड़े स्कार्पियो सवार अपराधियों ने सरडीहा पंचायत के भीखा गाछी के अपने पिता के साथ खेत में पटवन कर रहे नगर परिषद क्षेत्र के भौरा गांव निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र कुंदन कुमार को हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था और अगवा युवक को छोड़ने के एवज में 3 लाख रुपए फिरौती की मांग किया गया था।

ये भी पढ़ें : महा जंगलराज रिटर्न : सहरसा में तीन लाख फिरौती के लिए युवक अगवा

जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए अगवा युवक को घटना के 24 घंटे के अंदर ही बलवाहाट ओपी क्षेत्र के मेनमा बैजनाथपुर गांव के समीप बरामद कर लिया था। वहीं पुलिस ने घटना में शामिल तीन युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया था। वही पुलिस दबिश के कारण घटना के मुख्य आरोपी कुंदन यादव ने मंगलवार की देर शाम बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के समक्ष पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया था।

ये भी पढ़ें : फिरौती के लिए अपहृत युवक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद

वहीं बुधवार को सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया। पकड़े गए युवकों में कुंदन यादव, जयकांत यादव साकिन भौरा, मनीष कुमार अमरपुर, निशांत कुमार विशनपुर शामिल है। इसके पास एक कार, एक बोलेरो, मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद ही युवक अपहरण मामले का पटाक्षेप हो गया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : 50 फीसदी जमीन पर आम लोग…बाकी पर VIP का कब्जा:राजीव नगर के 400 एकड़ में सबसे ज्यादा 30% मकान पुलिस वालों के