पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, ससुराल से भाग पहुंची बहन के पास

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खमहौती अंतर्गत वार्ड संख्या 6 निवासी कौशन खातून ने अपने पति एवं परिवार वालो पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।

बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में कहा गया कि मेरी शादी एक वर्ष पूर्व मो नूरो उद्दीन से दिल्ली में मुस्लिम रीति – रिवाज से हुई थी।‌शादी के कुछ दिनों तक ससुराल वालों द्वारा मान – सम्मान के साथ रखा गया।‌उसके बाद मेरी सास जीनत खातून, ससुर पप्पू आलम, ननद प्रवीण के द्वारा प्रताड़ना देना शुरू कर दिया गया।‌ जब इस बात की जानकारी अपने पति को दी तो पति ने भी मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की नियत से गले मे फंदा डाल दिया।

ये भी पढ़ें : छोटे भाई की साली से अवैध संबंध के कारण पति ने चार बच्चों के साथ पत्नी को घर से निकाला

लेकिन आसपास के लोगो ने मुझे बचा लिया। वही उसके बाद से मेरे पति, सास, ससुर और ननद मुझे दूसरे लोगो के पास भेज अवैध संबंध बनवाने के लिए मजबूर करते रहे। इसी बीच एक दिन घर का ताला खुला देख मैं दिल्ली से भाग कर सहरसा अपने बहन के ससुराल खमहौती आ गई।‌जहाँ मेरी बहन द्वारा मुझे रख लिया गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : अवैध संबंध से मना किया तो ससुर ने बेटे के साथ मिलकर बहू को गला दबा मार डाला

वही 19 जुलाई को अचानक मेरे पति, सास आदि खमहौती पहुंच मुझे ले जाने की जिद्द पर अड़ गए।‌ मैने जाने से मना कर दिया। चूंकि ये लोग पूर्व में भी तीन लड़कियों को गलत काम करवा बेच चुके है। इस इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन जांच – पड़ताल कर उचित कार्यवाई की जायेगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : श्रावणी मेला 2022: मुजफ्फरपुर से सुल्तानगंज और देवघर जाने वाली इन ट्रेनों में सीटें खाली, जल्द करें टिकट बुकिंग