नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़, अयुष्मान कार्ड भी बनाया गया
- पूर्व जिप उपाध्यक्ष के द्वारा नारायणा मेडिकल के सहयोग से शिविर आयोजित
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियापुर नगर परिषद स्थित उच्च विद्यालय में रविवार को पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के द्वारा नारायण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के कला – संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव, भाजपा नेता रितेश रंजन, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, जिला परिषद सदस्य अनिल भगत, नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्षा रौशन आरा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा आज यहां स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए हम पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता रितेश रंजन को दिल से धन्यवाद देते है। उन्होंने कहा कि सवर्प्रथम हमलोगों लिए स्वास्थ्य ही मायने रखता है क्योंकि स्वास्थ्य के बाद ही अन्य सभी चीजें आती है। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा काफी विकसित हुआ है।
ये भी पढ़ें : कलमी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
कोरोना काल मे प्रधानमंत्री ने आपदा को अवसर में बदलते हुए सर्वप्रथम सबसे बड़ी जटिल समस्या ऑक्सीजन को दूर करने के दिशा में देश भर में सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल तक मे ऑक्सीजन प्लांट लगवाए। जिससे एक बड़ी परेशानी दूर हुई।
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य जांच कैम्प में सैकड़ों मरीजों का किया गया इलाज
आज के समय में हर विधानसभा में स्वास्थ्य उप – केंद्र और अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने हमारी सरकार स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सजग है। कमियां है, हम यह नही कह रहे है कि सबकुछ हो गया लेकिन उन कमियों को दूर करने का प्रयास लगातार जारी है।
वही पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारी पूंजी है और इसके बिना जीवन मे कुछ नहीं है। सिमरी बख्तियापुर की इस पावन धरती पर इस तरह का निःशुल्क मेगा स्वस्थ शिविर के आयोजन से गरीब लोग जो आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते है वैसे लोग इस शिविर से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लिए जो अच्छे काम करेंगे, वह हमेशा याद रखे जायेंगे।
ये भी पढ़ें : सहरसा में रोटी बैंक ने नि:शुक्ल स्वास्थ्य जांच शिविर किया आयोजित
भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि हमारा क्षेत्र काफी पिछड़ा क्षेत्र में आता है और आज भी यहां काफी गरीबी है और इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य को लेकर होती है। लाखो की आबादी पर नाम मात्र का एक सरकारी अस्पताल है। जो सिर्फ नाम का अनुमंडलीय अस्पताल है। रितेश रंजन ने अनुमंडलीय अस्पताल को बेहतर सुविधाओ से सुसज्जित कराने के लिए कला संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन से आग्रह किया।
वहीं शिविर में नेत्र रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग आदि सहित विभिन्न बीमारियों के इलाज की व्यवस्था की गई थी। साथ ही शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसके अलावे शिविर में सभी प्रकार का जांच भी नि:शुल्क की गई। वही शिविर में नेत्र रोग के चिकित्सको द्वारा जांच उपरांत जो मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित मिले उन्हें जल्द ही कैंप के माध्यम से नि:शुल्क ऑपरेशन एवं लेंस भी उपलब्ध करवाने की बात कही गई। शिविर में नि:शुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई।
ये भी पढ़ें : शंकर चैरिटेबल हॉस्पिटल के द्वारा मुफ़्त चिकित्सा शिविर आयोजित
इस मौके पर नारायण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मुख्य ट्रस्टी कामेश्वरी कुमारी, ललिता रंजन, आरपी रंजन, प्रवीण आनंद, विनीत कुमार सिंह, मो मोजाहिद आलम, चन्देश्वरी मेहता, सुमित गुप्ता, सोनू भगत, रौशन राज, सन्नी श्रीवास्तव, डॉ आनंद भगत, डॉ प्रमोद भगत, प्रमोद भगत, सर्वेश गुप्ता, नीलम भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Relationship Tips: आखिर Wife क्यों करती हैं Husband पर शक, ये हैं 4 सबसे बड़ी वजहें