गनीमत वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगाया गया शिविर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : गनीमत वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया। सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत पहाड़पुर बाजार स्थित रहबर स्टडी कैंपस में यह आयोजन किया गया.आयोजन गुरुवार सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे तक हुआ।‌

कैम्प में सैकड़ो ग्रामीणों ने पहुंच कर अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जाहिद अख्तर, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ जीए शरहवर्दी, जेनरल फिजिशियन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सैफुल्लाह आदि ने मरीजो का स्वास्थ्य जांच किया और उचित सलाह दी।

ये भी पढ़ें : कलमी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

साथ ही कैम्प में मुफ्त ब्लड जांच भी किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प के आयोजक सैयद राशिद असरफ, सैयद कसीम असरफ, मो जकरिया आदि ने बताया कि 2018 से ट्रस्ट द्वारा मेडिकल कैम्प में लगाया जा रहा है। समाज के गरीब और जरूरतमंद तबकों के लिए गुरुवार दिनभर कैम्प में सैकड़ो मरीजो का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही कैम्प में आये मरीजो का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।

इस मौके पर सैयद साकिब असरफ, सऊद आलम, शमशाद आलम, हाफिज नैयर, इकबाल आलम, मुमताज रहमानी, अब्दुल हन्नान, मो ताहा, रियाज असरफ, मो सदुद्दीन, मो महबूब आलम, मो फिरोज आलम सहित अन्य मौजूद थे।