अनुमंडलीय अस्पताल में डिलिवरी कराने के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर नहीं लग रहा लगाम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय में गुरुवार की अहले सुबह नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी ढाब गांव की पपलेश कुमार की पत्नी बबीता देवी को प्रसव पीड़ा के उपरांत उसके परिजनों ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सुबह के करीब दो बजे भर्ती कराया। भर्ती लेने के बाद सुबह शिफ्ट की ड्यूटी पर पहुंची जीएनएम रेनू कुमारी द्वारा प्रसव कराने के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की गई।

अनुमंडलीय अस्पताल भवन

जब मरीज के परिजनों ने 10 हजार रुपया नहीं रहने की बात कही तो देर शाम उसे सहरसा रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला बबीता देवी के परिजनों ने हंगामा करते हुए कहा कि जब मेरे मरीज को रेफर ही करना था तो 18 घंटा तक क्यों रोका गया।

ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल में जन्म के समय बच्चे की मौत, एएनएम पर लगा बड़ा आरोप

मरीज के पति पपलेश कुमार बताया कि अस्पताल में कार्यरत जीएनएम रेनू कुमारी ने प्रसव करवाने के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की थी। उसने कहा इस अस्पताल में मिलने वाली सारी सुविधाएं निशुल्क दी जाती है। बावजूद जीएनएम ने 10 हजार का डिमांड रख दी। जिसे हम लोगों ने देने से इंकार कर दिया तो उसने कहा आपके मरीज को सहरसा रेफर कर दिया।

हम लोगों ने किसी तरह असुविधा नहीं होने की बात कह कर उसे ढाई हजार रुपए देने की बात कही पर वह नहीं मानी। वह 7 हजार रुपए की मांग करने लगी। काफी मनाने के बाद 4 हजार रुपए पर मामला तय हुआ। लेकिन रात्री के 8 बजे उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसी जीएनएम रेनू कुमारी ने बच्चा उल्टा रहने का कारण बताकर सहरसा रेफर करवा दिया।

ये भी पढ़ें : अनुमंडलीय अस्पताल में 24 घंटे के अंदर दो शख्स की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

वहीं प्रसव कक्ष में तैनात जीएनएम रोजी कुमारी ने पैसा मांगने की बात से इनकार करते हुए चुप्पी साध ली। हालांकि परिजनों द्वारा हंगामा करने के दौरान आरोपित जीएनएम रेनू कुमारी अस्पताल के एक कमरे में छुपी रही। वही पुरे मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर संबंधित जीएनएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : होटल से प्रतिष्ठित कॉलेज के स्टूडेंट पकड़ाए:2 युवकों के साथ कमरे में मिली 2 छात्राएं, पुलिस के सामने खुद को भाई-बहन बताया