पीड़िता ने बख्तियारपुर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा गांव में एक वर्ष पूर्व हुए अरविंद साह हत्याकांड के नामजद आरोपी के बेल पर जेल से बाहर आने के बाद पीड़ित व उसके परिजनों के साथ मारपीट व जान मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित व उसके परिजनों ने बख्तियारपुर थाना पहुंच पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में मृतक अरविंद साह के भाई ने श्याम किशोर साह ने लिखित आवेदन देकर कहा कि गत माह के पांच मई को महेश्वरी साह, प्रवेश साह एवं भवेश साह आया और धमकी दिया कि हत्याकांड में मेल कर लो व रंगदारी स्वरूप दो लाख रुपए दो नहीं तो परिवार में किसी की भी हत्या कर देंगे। इस बात की तत्काल शिकायत पुलिस से की गई। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई उन लोगों पर नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें : लड़की छेड़खानी का विरोध करना पूर्व वार्ड सदस्य को पड़ा महंगा, मनबढूओं ने मारपीट कर किया जख्मी
फिर मंगलवार 14 जून को जब मृतक अरविंद साह की विधवा पत्नी रीता देवी, उसकी गोतनी एवं श्यामल किशोर साह अपने खेत में धान का बीज गिराने गया तो महेश्वरी साह, प्रवेश साह, रविन्द्र साह, गजेन्द्र साह, देवेन्द्र कुमार वहां पहुंच गाली गलौज करते हुए सभी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया और केस में मेल करने का धमकी दिया।
ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद में पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान वृद्ध की हुई मौत
वहीं जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां से पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
चलते चलते ये भी पढ़ें : अरविंद हत्याकांड के आरोपी, पीड़ित परिवार को दे रहा जान मारने की धमकी