एक स्कॉर्पियो, एक बाइक, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद
- लूटकांड मामले का था वांछित, खगड़िया में भी लूटकांड को दिया था अंजाम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दर्शनियां चौक पर गश्ती के दौरान एक बिना नं के बाइक सवार दो बदमाश युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं बाइक जब्त किया है।
गिरफ्तार बदमाश युवक की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी शिवदानी यादव के पुत्र रोबिन कुमार एवं बिजेंद्र साह का पुत्र रणवीर कुमार उर्फ छविलाल साह के रूप में की गई है।
उक्त दोनों बदमाश युवक पर बलवाहाट ओपी क्षेत्र के आरती पेट्रोल पंप सिसौनी के समीप 21 अप्रैल की रात बारात से लौट रहे सिटानाबाद चौक बाजार निवासी दिनेश राय से महिन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल, मोबाइल और 7 हजार रुपए लूट लूट लेने मामले में तलाश थी।
ये भी पढ़ें : दो बदमाश देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
इस संबंध में ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी काफी चर्चित है और इसकी पुलिस को तलाश थी। गुरुवार को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि दोनों अपराधी बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल पर खोजूचक की ओर जा रहे हैं जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएसआई वरुण कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़ें : सहरसा में अपराध की योजना बना छह बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद
जिसके आलोक में पीएसआई ने दर्शनिया चौक के समीप वाहन चेकिंग लगा दिया। सामने से आ रहे बाईक सवार दोनों अपराधियों को रुकने का इशारा किया तो दोनों अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिसे पुलिस बलों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया । जिसके पास से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें : निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूटकांड का हुआ उद्भेदन, दो बदमाश गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के निशानदेही पर लूट की घटना में इस्तेमाल की गई महिंद्रा कंपनी के एक्सयूवी 500 चार चक्का वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों पर बेलदौर थाना क्षेत्र से बीते 24 अप्रैल की रात स्कॉर्पियो लूट मामले में शामिल होने की बात अनुसंधान में सामने आया है।
ये भी पढ़ें : CSP संचालक हत्याकांड का हुआ खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार
यहां बतातें चले कि खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला कुंडी पुल के पास ओभरटेक कर धनबाद जिले के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले स्कोर्पियो सवार डॉ विनोद कुमार की स्कॉर्पियो गाड़ी को दोनों अपराधियों ने अपने साथियों के साथ गाड़ी का पीछा हथियार के बल पर बंधक बना कर 42 हजार रुपए नगद, दो मोबाइल एवं स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गया था।
ये भी पढ़ें : दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश को हथियार व गोली के साथ किया गिरफ्तार
इस दौरान बेलदौर थाना पुलिस गश्ती दल द्वारा पीछा करने पर अपराधियों ने स्कॉर्पियो छोड़ कर फरार हो गया था। पुलिस ने लूटी गई स्कॉर्पियो के साथ एक पिस्टल एवं एक मोबाइल बरामद किया था। जिसमें 3 लोगों का नाम आया था । पकड़े गए दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है ।
चलते चलते ये भी पढ़ें : मां-बाप को बेटे के लिए रोता देख जेंडर बदलवाया:4 बहनें भी भाई चाहती थीं इसलिए लड़की से लड़का बनी पर पिता बनना मुमकिन नहीं