कांग्रेस ऑफिस से प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च कर बीडीओ को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती :  प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। वही कांग्रेस ऑफिस से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाल राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रो. इम्तियाज अंजुम ने कहा कि आज गरीबी, बेरोजगारी, सेना में राजनीतिकरण एवं सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी को ईडी द्वारा प्रताड़ित एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री, सांसद, महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करना केन्द्र सरकार की देन है।

ये भी पढ़ें : सहरसा की इस महिला नेत्री को मिला ‘इंटक’ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान

उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है। वही इस मौके पर जिला प्रवक्ता साबिर हुसैन ने देते हुए बताया कि 21 जून से 25 जून तक कांग्रेस के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर मोदी सरकार के कुकृत्यों को उजागर किया जाएगा।

वही भाजपा द्वारा समाज में फैलाये जा रहे नफरत और द्वेष के खिलाफ सजग रहने की अपील करेंगे। इस मौके पर सब्बीर उद्दीन, पप्पू मार्सल, उत्तम कुमार, अख्तर सिद्दीकी, गोरीशंकर सिंह, ऐजाज अंजूम, नौसाद आलम, गुड्डू, सुजित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Bihar NDA Alliance: बीजेपी ने कहा- अपना अलग रास्ता देख सकता है JDU, मंत्री नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान