पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत कर मामले से कराया अवगत
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के समीप आईटीआई कॉलेज में अनुदेशक पद पर कार्यरत सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी झारी पंडित के पुत्र विशाल कुमार को जान से मारने की धमकी मिलने पर उन्होंने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं वर्तमान में सरकारी आईटीआई कॉलेज सिमरी बख्तियारपुर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के बगल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत हूं। लगभग तीन-चार माह से चार व्यक्ति आनंद कुमार, प्रिंस कुमार, सत्यनारायण पंडित, सुजीत कुमार, सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ हथियार से लैस होकर मुझे बैजनाथपुर से सिमरी बख्तियारपुर आईटीआई कॉलेज आने जाने के क्रम में कहीं भी कभी भी मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगता है तथा जान से मारने की धमकी देता है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : आईटीआई कैट की परीक्षा में 378 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बीते 9 तारीख को संध्या करीब पांच बजे जब मैं आईटीआई कॉलेज से घर के लिए जाने लगा तो आईटीआई कॉलेज गेट पर आनंद कुमार कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ आया और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मेरा मोबाइल व मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश करने लगा। तब तक वहां पर हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होने पर वह फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : अपनी मांगों को ले आईटीआई कालेज के अतिथि अनुदेशक का अनिश्चितकालीन धरना
वही मेरी पत्नी रूपम कुमारी को आनंद कुमार व सत्य नारायण पंडित द्वारा अश्लील बात करते हुए ब्लैकमेल करने एवं धमकी देने का केस मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सहरसा में दर्ज किया हैं। इसी केस के मेलजोल करने को लेकर उनके द्वारा धमकी और गाली गलौज आए दिन किया जाता है। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : धरती पर कब्जा करना चाहते हैं सांपों की प्रजाति वाले एलियन, अच्छे एलियन दे रहे चेतावनी: वैज्ञानिक