बांह व कंघे के बीच लगी गोली, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- नदी घाट पर नाव परिचालन को लेकर गोली मारे जानें की जताई जा रही है आशंका
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया ओपी अंतर्गत कठडूमर पंचायत के आगर गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बेखौफ बदमाशों द्वारा पूर्व जिला पार्षद पुत्र को गोली मार दिया। गोली कंघे एवं बांह के बीच लगी है। गोली लगने से जख्मी पूर्व पार्षद पुत्र को इलाज के लिए बेगुसराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस कांड के बाद पूर्वी कोसी तटबंध के इलाके मे दहशत का माहौल हो गया है। विभिन्न नदी घाटों पर नाव परिचालन को लेकर गोली मारे जानें की आशंका व्यक्त की जा रही है। वही कनरिया ओपी पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। हालांकि किस अपराधी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। जख्मी के बयान बाद ही मामले का सही पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें : तटबंध के अंदर कोशी नदी में मलही नाव परिचालन को लेकर दो गुटों में तनाव
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहरसा जिला परिषद क्षेत्र संख्या पश्चिमी 03 के पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता देवी के पुत्र व कठडुमर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुकेश सहनी के नजदीकी समर्थक गोपाल बिंद के भाई सिकंदर बिंद सोमवार की सुबह सवेरे आगर स्थित अपने घर से कुछ दूरी पर हो रहे पोखड़ निर्माण का जायजा लेने घर से निकले थे कि करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उसके ऊपर गोली चला दी।
ये भी पढ़ें : बदमाशों ने जलाया व डुबोया है कुख्यात का नाव, दियारा में फिर गरजेगी बंदूकें
जो गोली उसके बांह में लगी। गोली लगते ही सिकंदर बिंद गिर गया। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जब तक दौड़े तब तक अपराधी हथियार लहराते घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इधर घटना में घायल सिकंदर बिंद को आनन – फानन में बेगूसराय स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें : दियारा में गरजी बंदुकें हथियार बंद बदमाशों ने नवनिर्मित नाव को किया आग के हवाले
बताया जाता है कि जख्मी सिकंदर बिंद द्वारा आगर और दह व मोहराघाट घाट एवं खर्रा घाट पर नाव का परिचालन करवाते हैं। नाव परिचालन को लेकर ही आए दिन घाट पर प्रतिद्वंद्वियों के साथ तनाव चलता रहता है। अब देखने वाली बात होगी कि जख्मी के बयान आने के बाद मामले में क्या होता है। हालांकि पुरे मामले पर कनरिया ओपी का कहना है कि जख्मी का इलाज चल रहा है बयान आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Bihar STET Exam: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बयान- बिहार में आयोजित की जाएगी शिक्षक पात्रता परीक्षा